ENG | HINDI

9 साल से अविजित दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ रोका भारत ने: अश्विन का कमाल या करामात पिच की!

India South Africa

तीसरे टेस्ट की शुरुआत हुई और लग ही नहीं रहा था कि ये एक टेस्ट मैच है.

nagpur-test

पहले दिन ही भारत की पूरी टीम और अफ़्रीकी टीम के भी दो खिलाडी आउट होकर जा चुके थे. मतलब एक दिन में 12 विकेट. भारत के इस समय सबसे बेहतरीन स्पिनर माने जाने वाले अश्विन के नाम रहा अगला दिन. दुसरे दिन की शुरुआत ही विकेटों के पतझड़ से हुई जो पूरे दिन चलती रही.

दक्षिण अफ़्रीकी शेर मात्र 79 रन पर ढेर हो गए.

79 आल आउट ये अफ्रीका का 1957 के बाद सबसे कम टेस्ट स्कोर था. अफ़्रीकी टीम को धराशायी किया भारतीय स्पिनरों ने. रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके.

जोश से सराबोर भारतीय टीम कब दूसरी पारी में खेलने आई तो उनकी हालत भी कुछ अच्छी नहीं रही. इमरान ताहिर की अगुवाई में अफ्रीका ने भारत को 178 पर ढेर कर दिया. इस तरह अब तक एक दिन में 18 विकेट गिर चुके थे.

1 2 3 4 5 6