ENG | HINDI

पंडित नेहरू जी की जगह, अगर देश के पहले प्रधानमंत्री भगत सिंह जी होते तो ???

  1. देश के किसान क्या आत्महत्या करते?

आधिकारिक तौर पर वर्ष 1995 से अब तक 2,70,000 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की हैं. भारतीय किसान अपने हक़ के लिए आज़ादी के बाद से ही लड़ाई लड़ रहे हैं. देश में हर राजनीतिक पार्टी के लोगों को मौका मिल चुका है, लेकिन किसानों की समस्याएँ आज भी बनी हुई हैं. जिस तरह की नीतियाँ बनाई गयी हैं, अगर भगत सिंह जी दिल्ली की संसद में होते, तब क्या हालात यही होते? इतना तो निश्चित है कि भगत जी दिल्ली के एसी कमरे में बैठकर, गाँवों और किसानों के लिए, नीतियाँ नहीं बना रहे होते.

indian-farmers-suicide

1 2 3 4 5 6 7 8