ENG | HINDI

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के ये 7 आसान घरेलु उपाय !

पसीने की बदबू

7 – कॉटन के मोज़े का इस्तेमाल करें

शरीर के अलावा अगर आप पैरों की बदबू से भी परेशान हैं तो जूतों के अंदर हमेशा मोज़े ज़रूर पहनें. खासकर कॉटन के मोज़े पैरों से निकलनेवाले पसीने को अच्छी तरह से सोख लेते हैं. इसके साथ ही अपने पैरों को ड्राई रखने और बदबू से बचाने के लिए मोज़े को रोज़ बदलकर पहने.

cotton

गौरतलब है कि अब पसीने की बदबू के आगे आपको लाचार और शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा क्योंकि इन आसान से टिप्स को आज़माकर आप पसीने से होनेवाली बदबू से हमेशा के लिए छुटाकारा पा सकते हैं.

1 2 3 4 5 6

Article Categories:
सेहत