ENG | HINDI

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के ये 7 आसान घरेलु उपाय !

पसीने की बदबू

5 – बदबू से लड़ता है नींबू का रस

नींबू शरीर की दुर्गंध से लड़ने में काफी हद तक मददगार है. शरीर के जिन अंगों पर नींबू के रस का इस्तेमाल होता है वहां बैक्टेररिया जल्दी नहीं पनपते हैं. अपनी पसंदीदा परफ्यूम लगाने से पहले, बदबू वाली जगह पर नींबू का रस लगाकर देखिए. ये एक कारगर उपाय है जिसका असर आपको एक-दो दिन में ही महसूस होने लगेगा.

lemon

6 – त्वचा पर लगाएं नारियल का तेल

पसीने की बदबू से बचने के लिए अपनी त्वचा पर नारियल का तेल ज़रूर लगाएं. नारियल के तेल में मौजूद लौरिक एसिड बैक्टेरिया को मारने में मददगार होते हैं. त्वचा पर इस तेल को लगाने से शरीर की बदबू से राहत मिलेगी.

coconut

1 2 3 4 5 6

Article Categories:
सेहत