ENG | HINDI

ये 6 तरीके बताते है कि बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?

How To Prepare For Board Exams

मनोरंजन भी है ज़रूरी 

Music-therapy

परीक्षा शुरू होने से महीने भर पहले ही छात्र छात्रा खुद को एक कमरे में बंद कर लेते है. दिन रात तो शायद ही कोई पढ़ सकता है. लेकिन ऐसा करने से कभी कभी तनाव और अवसाद के शिकार हो सकते है.इसलिए मनोरंजन बहुत आवश्यक है. पढने के बाद थोडा समय अपने शौक को देना चाहिए. जैसे कि थोड़ा घूम लिया जाए या फिर संगीत सुना जाए. ये सब छोटे छोटे उपाय तनाव दूर करने में बहुत सहायक होते है.

तो देखा आपने कितना आसान है बोर्ड कि परीक्षा की तैयारी करना. बस समय प्रबंधन और अच्छी दिनचर्या रखिये और उसके बाद देखिये आपका रिजल्ट बेहतरीन ही आएगा.

1 2 3 4 5 6 7