ENG | HINDI

ये 6 तरीके बताते है कि बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?

How To Prepare For Board Exams

सीधा सरल टाइम टेबल 

How to prepare for boards exam

कम समय में अच्छे से पढाई करने को और ज्यादा से ज्यादा पाठ्यक्रम पढने के लिए समय प्रबंधन बहुत ज़रूरी है.

टाइम टेबल बनाकर पढने से आपको पता रहेगा कि कब क्या पढना है . किताब उठाने के बाद सोचना नहीं पड़ेगा कि कहाँ से शुरू करें.

अक्सर ऐसा होता है कि परीक्षा के दबाव और तनाव में छात्र ये निश्चय नहीं कर पाते कि क्या पढ़ा जाए. इस चक्कर में उनका बहुत सा समय नष्ट हो जाता है. इसलिए कम समय में ज्यादा पढने के लिए सबसे पहले समय सारिणी बनाये.

1 2 3 4 5 6 7