Categories: विशेष

कैसे करें अपने घर पर ज्यादा से ज्यादा जगह का उपयोग?

हम सबकी अमूमन एक चाह होती है एक सपनों का घर होने की. हम सब जीवन के एक मोड़ पे चाहतें हैं कि कभी न कभी एक ऐसी जगह हो जिसे हम अपना कह सकें. घर का एक ऐसा कोना जो अपना सा लगे और सुकून देने वाला हो. हम सब यही सोचते हैं कि अगर कभी हमारा घर होगा तो उसमें चीज़ें ऐसी होंगी और उसे ऐसा सजाया जाएगा. लेकिन कई बार हमें अपने घर में, ज्यादा सामान और कम जगह के कारण भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिय आज हम लेके आए हैं कुछ बड़े ही आसान सी चीजें जिनसे आप अपने घर को व्यवस्थित और जगह से भरपूर बना सकते हैं और साथ ही वह आपको बड़ा भी लगेगा.

सीढियों के नीचे की जगह

अक्सर सीढियों के नीचे की जगह खाली रहती है. इस जगह का हम बहुत ही अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके नीचे आपका छोटा सा स्टोर रूम बना सकते हैं या एक मेज़ भी लगा सकते.

Storage space under stairs

कन्वर्टइबल फर्नीचर

यह एक बहुत हीअच्छा तरीका है घर में भरपूर जगह बनाने के लिए. स्टाइल का स्टाइल और साथ ही जगह जो आप चाहते हैं. आजकल बाज़ार में कई फर्नीचर यही ध्यान में रख कर बनाएं जा रहे हैं जिससे कि जगह की बचत हो. आप चाहें तो सोफा कम बेड या फोल्डिंग डाइनिंग टेबल से अपना घर और भी अच्छा बना सकतें हैं.

convertible furniture

कांच का उपयोग

अक्सर कांच का उपयोग घर में इस सोच से किया जाता है कि उसके प्रतिबिब्म से जगह थोड़ी बड़ी लगने लगती है. इसका उपयोग आप अपने शयन कक्ष या बैठक में लगा सकतें हैं. केवल सादा कांच लगाने के बजाय आप कांच का डेकोर छोटी-छोटी जगह पर भी कर सकतें हैं.

glass decoration

दीवार की जगह फ्रेंच खिडकियां

खिडकियां घर की जान होती हैं और यही वजह है कि दरवाज़े नुमा खिडकियों से घर खुला और बड़ा लगता है. साथ ही हवा और प्राकृतिक रौशनी की भी आपूर्ति होती रहती है. इन खिडकियों के पास आप अपना एक छोटा सा कोना भी बना सकते हैं जहाँ आप चाय की चुस्कियां ले कर बाहर के सुन्दर नज़ारे का आनंद ले सके.

french windows

दरवाज़े के पीछे बुक शेल्फ

बहुत सी बार दरवाज़े के पीछे की जगह खाली रह जाती है. इस जगह का बहुत सी चीजों में इस्तेमाल हो सकता है. आप एक बुक शेल्प या अपनी फाइल्स रखने के लिए एक शोकेस भी बनवा सकतें हैं. इससे जगह का उपयोग अच्छी तरह हो सकता है.

bookshelf behind door

यह कुछ आसान तरीके हैं जिससे आप अपने सपनों के आशियाने को और भी अच्छा बना सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Prachi Karnawat

Share
Published by
Prachi Karnawat

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

6 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

6 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

6 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

6 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

6 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

6 years ago