Categories: प्रेम

5 बातें कैसे आप प्राप्त कर सकते हैं अपना खोया हुआ प्यार

बड़े किस्मत वाले होते हैं वह लोग जिनको उनका प्यार मिल जाता है.

पर ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता है. कई बार हमसे कुछ गलतियाँ हो जाती है और हम अपने प्यार को खुद से दूर कर बैठते हैं.

यह एहसास हमें तब होता है जब काफी देर हो चुकी होती है.  लेकिन एहसास होने के बाद हम हमेशा सोचते हैं कि क्या अब फिर से उनसे बात शुरू हो सकती है क्या? कैसे और क्या करूं कि उनको इस बात का एहसास हो जाये कि मेरा प्यार सच्चा था?

तो आइये जानते हैं वह 5 बातें जो आपको वापस अपने प्यार के पास पहुंचा सकती हैं-

1.   गलती का एहसास खुलकर करो

अक्सर लव रिलेशनशिप में सभी से यह गलती हो जाती है कि दोनों में से कोई भी अपनी गलती एहसास खुलकर नहीं कर पाता है. एक छोटा सा शब्द Sorry आपके रिश्ते को टूटने के बचा सकता है. आप अगर अपने प्यार को वापस पाना चाहते हैं तो अपनी गलती का एहसास खुलकर करें.


2.   दोस्ती कर विश्वास जीतें

प्रेम का रिश्ता विश्वास पर कायम होता है. एक बार अगर यह खत्म हो जाता है तो दुबारा जुड़ते वक़्त एक दर्द दिल में रहता ही है. क्या यह व्यक्ति मुझे दुबारा तो नहीं छोड़कर चला जायेगा. तो इस स्थिति में बेहतर होता है कि आप उनसे दोस्ती करें और वापिस से उनका विश्वास जीतें.

3.   उनके दोस्त की मदद लें

कई बार ऐसा भी होता है कि सामने वाला फिर भी कुछ भी सुनने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा होता है. आप्नेगालती भी मान ली, दोस्ती की भी बात रख कर देख ली. तो अब ऐसे में आपको उनके दोस्त की मदद लेनी चाहिए.


4.   ज्यादा से ज्यादा वक़्त उनको दें

कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त रहता है तो दोनों को एक दुसरे की आदत सी होने लगती है. तो अगर अब आप फिर से उनके पास आना चाहते हैं तो कुछ भी करो लेकिन उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताएं. ज्यादा बातें करें.

5.   जो बातें गलत लगती हैं उनको वह तो बिल्कुल न करें

हर व्यक्ति की कुछ ना कुछ बातें ऐसी होती है जो प्रेमी को बहुत पसंद होती हैं तो वहीँ कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो बिलकुल पसंद नहीं होती हैं. तो अब आप अगर फिर से उनके पास आना चाह रहे हैं तो अपनी उन बातों को बिल्कुल ना दोहरायें जो उन्हें पसंद नहीं आती हैं.

तो यह कुछ सामान्य से उपाय आपकी मदद जरुर कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान जरुर रखें कि कोई भी गलती एक बार ही माफ़ की जा सकती है.

अगर आप एक ही गलती दोहराते रहते हैं तो वह आपकी आदत बन जाती है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago