ENG | HINDI

ये 7 घरेलु उपाय आपके गले की खराश को पलभर में दूर कर देंगे !

गले की खराश

2- गुनगुने पानी और नमक से गरारा

जब गले में खराश होती है तो गले की कोशिकाओं में सूजन हो जाती है. ऐसे में गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारा करना चाहिए. नमक इस सूजन को कम करता है जिससे दर्द से राहत मिलती है. इसके अलावा गुनगुने पानी में सिरका डालकर गरारा करने से गले का संक्रमण भी ठीक होता है.

garara

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
सेहत