विशेष

ऐसा क्या कारण है कि हिंद महासागर और प्रशांत महासागर का पानी आपस में मिक्स नहीं होता!

हिंद महासागर और प्रशांत महासागर का पानी – ये दुनिया इतनी रहस्यमयी है कि जितना ही हम इसे जानने की कोशिश करते है उतना ही हम उलझते जाते है.

ऐसा ही कुछ पृथ्वी पर भरे अथाह पानी के बारे में भी जिसे हम सागर या महासागर कहते है. पृथ्वी पर लगभग 70% हिस्से में पानी है बाकी जगह पर जमीनी हिस्सा है जिस पर इंसान, जानवर, जंगल, नदियाँ, पहाड़ चट्टाने और झरने आदि है. इंसानों ने जमीनी हिस्से के रहस्य को तो कुछ हद तक समझने की कोशिश की है लेकिन महासागरों के बारे में हम आज तक बहुत ही कम जान पाए है.

समंदर की गहराई में आज भी कितने ही राज छुपे हुए है जिसे हम जानना चाहते है आज भले ही विज्ञान और तकनीकी ने पहले से ज्यादा तरक्की कर ली हो लेकिन फिर भी हम कितनी ही कोशिश करले हम समंदर के रहस्यों को सुलझाने का दावा नहीं कर सकते.

आज हम आपको हिंद महासागर और प्रशांत महासागर का पानी के एक रहस्य के बारे में बताने जा रहे है.

हिंद महासागर और प्रशांत महासागर का पानी –

ये रहस्य दो बड़े महासागर हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर से जुड़ा हुआ है ये दोनों महासागर अलास्का की खाड़ी में आकर मिलते है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये दोनों महासागर आपस में मिलते जरुर है लेकिन इसका पानी आपस में एक-दूसरे में मिश्रित नहीं होता है. यहाँ पर हम आपको कुछ तस्वीरें भी दिखाने जा रहे है जिसमें साफ तौर पर आप देख सकते है कि इन दोनों महासागरों का पानी एक-दूसरे से मिल तो रहा है लेकिन आपस में मिक्स नहीं हो रहा है.

वैसे तो ये हिंद महासागर और प्रशांत महासागर का पानी सदियों से आपस में नहीं मिले है लेकिन इसकी सबसे पहले तस्वीरें तब सामने आई जब केंट स्मिथ नाम के फोटोग्राफर ने जुलाई 2010 में इन तस्वीरों को अलास्का से क्लिक करके इंटरनेट पर डाली थी, उसके बाद से ये तस्वीरें वायरल हो गई और आज तक कई समुद्री वैज्ञानिक इस जगह पर रिसर्च करने आ चुके है.

वैज्ञानिक रिसर्च में ये बात आई सामने-

इस रहस्य को सुलझाने के लिए अब तक कई समुद्री वैज्ञानिक यहाँ पर रिसर्च के लिए आ चुके है जिनका कहना है कि प्रशांत महासागर का अधिकतर पानी ग्लेशियर से पिघल कर आता है जिससे इसका रंग हल्का नीला होता है.

वहीं हिन्द महासागर का पानी नमक और लवणों की वजह से गहरा नीला है जिससे इन दोनों में फर्क दिखाई देता है.

हालाँकि इन दोनों के पानी के मिक्स नहीं होने के पीछे वैज्ञानिकों की भी अलग-अलग राय है.

क्या कहना है वैज्ञानिकों का-

कई वैज्ञानिकों का कहना है कि खारे पानी और मीठे पानी का घनत्व, तापमान और लवणता अलग-अलग होती है जिससे ये मिक्स नहीं होते है. वहीं कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्लेशियरों से पिघलने वाला पानी मीठा होता है वहीं समुद्र का पानी खारा होता है और जहाँ पर ये दोनों महासागर मिलते है वहां पर झाग की एक दीवार बन जाती है और अलग-अलग घनत्व होने के कारण से ये आपस में मिक्स नहीं हो पाते है.

इसके अलावा इसका एक कारण ये भी माना जाता है कि जब अलग-अलग घनत्व के पानी पर सूरज की किरणें पड़ती है तो पानी का रंग बदलता है और जब ये दोनों महासागर आपस में मिलते है तो इनके अलग-अलग रंग होने के कारण ये अलग-अलग दिखाई देते है और मिक्स नहीं होते है. वहीं कुछ लोग इस अद्भुत संगम को चमत्कार और धार्मिक मान्यताओं से भी जोड़कर देखते है.

हिंद महासागर और प्रशांत महासागर का पानी के मिश्रित ना होने की वजह जो भी हो लेकिन इस अद्भुत दृश्य को देखना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है.

तो क्यों ना आप भी देखें इसका विडियो –

 

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago