ENG | HINDI

हनुमान जयंती विशेष : हनुमान जयंती पर करें ये 5 उपाय, मिलेगी कृपा

हनुमान जयंती के दिन

हनुमान जयंती के दिन – हनुमान जी हिंदू धर्म में बहुत बड़े माने जाते हैं ज्यादातर लोग इनकी आराधना मंगल और शनिवार को करते हैं.

लेकिन कहा जाता है की हनुमान जयंती पर इनकी पूजा अर्चना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस साल हनुमान जयंती 31 मार्च को पड़ रही है. सितारों की माने तो इस बार हनुमान जयंती पर विशेष संयोग बन रहा है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लाए जिन्हें हनुमान जयंती के दिन अपनाने से आपकी कई तरह की समस्याओं का समाधान निकल आएगा और आपके जीवन में खुशहाली भरा माहौल उत्पन होगा.

मंदिरों में तो अभी से हनुमान जयंती की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. हर साल हनुमान जयंती एक त्यौहार की तरह मनाई जाती है लेकिन ऐसा संयोग 9 साल बाद बना रहा है जब हनुमान जयंती मार्च के महीने में आ रही हो. वरना सामान्यत ये अप्रैल में मनाई जाती है. साल 2008 को भी यह संयोग 31 मार्च को ही पड़ा था. तो अगर आप हनुमान भक्त हैं और उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उपायों को अपनाना ना भूलें.

तो आइए आपको बताते हैं इस हनुमान जयंती के दिन 5 उपाय, जिन्हें अपनाने से आपके जीवन में सब मंगलमय रहेगा और हनुमान जी की कृपा बरसेगी –

हनुमान जयंती के दिन

हनुमान जयंती के दिन पूजा –

१. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी की पूजा करते समय चोला जरूर चढ़ाए इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी.

२. किताबों में बताया गया है की हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है.

३. अगर आपके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो पीपल के पेड़ के 11 पत्तों पर श्रीराम का नाम लिखे और उसे किसी मंदिर में या नदी में चढ़ा दे.

४. करियर में सफलता पाने के लिए हनुमान जी के आगे एकपान के पत्ते पर दो बूंदी के लड्डू रखकर उनमें एक-एक लौंग लगाएँ और चांदी वर्क लगाकर अर्पित कर दे.

५. भगवान श्रीराम और हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए एक पान का बीड़ा चढ़ाए जिसमें गुलकंद, बादाम कतरी डालें. ऐसा करने से आपको  भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

हनुमान जयंती के दिन

हनुमान जयंती के दिन पूजन विधि अपनाना ना भूले

-पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके लाल आसन पर बैठें.

-सामने छोटी चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर तांबे की प्लेट पर लाल पुष्पों का आसन देकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें.

-मूर्ति पर सिंदूर से टीका कर लाल पुष्प अर्पित करें.

-मूर्ति पर सिंदूर लगाने के बाद धूप-दीप अक्षत, पुष्प एवं नैवेद्य आदि से पूजन करें.

-अपने ऊपर लाल धोती और ऊपर वस्त्र चादर दुपट्टा डाल ले.

-सरसों या तिल के तेल का दीप एवं धूप जलाए.

-द्वादश नामों का स्मरण 151 बार करें.

हनुमान जयंती के दिन

हनुमान जयंती के दिन – हनुमान मंत्र का जाप अवश्य करें

ॐ नमो हनुमतेरुद्रावतारय, विश्वरूपाय अमित विक्रमाय

प्रकटपराक्रमायमहाबलाय, सूर्य कोटिसमप्रभायरामदूताय स्वाहा।

हनुमान जयंती के दिन कृपा पाने के लिए इन उपायों और मंत्र का जाप जरूर करें हनुमान जी आपसे प्रसन्न हो आपकी सभी दुख-दुविधाओ दूर करेंगे.