ENG | HINDI

गुरु पूर्णिमा: हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के धंधे में बड़ी कमाई

 बाबा गुरमीत राम रहीम इंसान

ram rahim insan

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और छोरा बब्बर शेर के नाम से प्रसिद्द. गुरमीत राम रहीम ने 1990 में पहला सत्संग किया था और उसके बाद ही संत का दर्जा हासिल कर लिया था.

राजस्थान के गंगानगर में बाबा राम रहीम का मुख्य आश्रम है. इनके अनुयायियों में अधिकतर दलित और छोटी जातियों के लोग है.

राम रहीम अपनी विशेष अदा के लिए प्रसिद्ध है.

इन्हें अगर रॉक स्टार बाबा कहा जाए तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. 1990 में शुरू हुआ इनका सफ़र आज 250 आश्रमों के बाद भी फलत फूलता जा रहा है.

राम रहीम ने अभी MSG नाम की एक फिल्म बनायीं. जिसके निर्देशन से लेकर अभिनय संगीत गीत सब कुछ का जिम्मा खुद ने संभाला था. बाबा के भक्तों ने इस फिल्म को हाथों हाथ लिया. बाबा समाज सुधर के अनोखे तरीकों के लिए भी जाने जाते है.

तो देखा आपने कैसे धर्म के नाम पर और समाज को नयी राह दिखने के नाम पर क ये सब धर्मगुरु इतने कम समय में धर्म के धंधे से अकूत धन संपत्ति के मालिक बन गए.

आज तक समझ नहीं आया कि इन संतों और गुरुओं को इतनी धन संपत्ति की ज़रूरत क्यों पड़ती है. अब ये बात या तो ये जाने या ऊपरवाला. लेकिन एक बात तो तय है

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के धंधे में बड़ी कमाई

1 2 3 4 5