विशेष

भारतीय मूल की इस 11 साल की बच्ची को मिला ‘टाॅप यंग साइनटिस्ट’ का ख़िताब

गीतांजलि राव – हूनर की न कोई उम्र होती है न कोई धर्म ।

शायद पुराने वक्त में ऐसी चीजों को चमत्कार कहा जाता था जिन्हे आज हम विज्ञान की ताकत कहते हैं।

प्राचीन काल से ही विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इसलिए सालों पहले ही आर्यभट्ट ने ये बता दिया था कि पृथ्वी गोल है। और शायद ये बहुत कम लोगों को पता हैं कि ऋग्वेद में हजारों सालों से पहले ही लिख  दिया गया था कि नौ ग्रह होते हैं। जबकि साइंटिस्ट ने बहुत सालों के बाद इसकी पुष्टि की थी। आप सोच रहे  होंगे कि मैं भारत के विज्ञान का इतिहास क्यों बता रही हूँ । क्योंकि ये बातें ये साबित करती है कि भारतीय वर्ल्ड में कही भी हो विज्ञान के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है।

और इसी बात का सबूत है भारतीय मूल की अमेरिका में रहने वाली 11 साल की गीतांजलि राव। जिन्हें यंगेस्ट साइंटिस्ट का आवार्ड दिया गया है । वो भी उनकी अनोखी खोज के लिए, जिसके कारण अब दुनिया भर के लोगों को फायदा मिलेगा ।

दरअसल गीतांजलि राव की सांइस में काफी दिलचस्प है। उनकी इसी रुचि के कारण उन्हें केवल 11 साल की उम्र में अमेरिका के टाॅप साइंटिस्ट के साथ 3 महीने बिताने का मौका मिला। हालांकि उनके साथ 9 और बच्चों को भी चुना गया था। लेकिन गीतांजलि राव ने इस मौके का बेहतरीन फायदा उठाया । और एक ऐसी इनवेनशन कर डाली जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में बिना किसी खर्च के पानी में लेड की जांच की जा सकती है । जिसे हजारों लोगों खतरनाक बीमारियों का शिकार होने से बच सकते हैं।

गीतांजलि के उपकरण का नाम कार्बन नैनोट्यूब्स है जिसका नाम ग्रीक देवी  टेथीज के नाम पर रखा गया है। जिन्हें शुद्ध जल की देवी माना जाता है।

आपको बात दे पानी में लेड का पता लगाने के लिए बङे बङे देश करोङो रुपये खर्च करते हैं। पानी के सैम्पलस को  लेब मे ले जाकर जांच करने में वक्त भी काफी लगता है। लेकिन गीतांजलि राव की इनवेनशन के कारण अब पानी में  फोन की मदद से लेड का पता लगाना आसान हो गया है। साथ ही इस इनोवेशन को कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है। पानी में मौजूद  पानी को बुरी तरह से प्रदूषित करता है। जिस पानी का इस्तेमाल करने से लोगों को  स्कीन, पेट, लीवर संबंधी खतरनाक बीमारियां होती हैं।

गीतांजलि राव को  इस इनवेनशन के लिए ‘टाॅप यंग साइनटिस्ट आवार्ड’ दिया गया है । साथ ही 25 हजार डाॅलर यानि 16.22 लाख रुपये ईनाम में दिए गए हैं।  गीतांजलि ने महज 11 साल की उम्र में ये किताब पाया है जो काबिले तारीफ है।

Preeti Rajput

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago