जीवन शैली

इस वजह से साइंस और मैथ्स का नाम सुनकर लड़कियों को आते हैं चक्कर

लड़कियाँ आखिर क्यों भागती हैं साइंस और मैथ्स से, आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन ये विषय कई वर्षों से लोकप्रिय बना हुआ है और इस पर कई बार शोध भी किए जा चुके हैं लेकिन आज तक इस बात का कोई पक्का सबूत नहीं मिला है कि आखिर ऐसा क्यों है जो महिलाएँ इन सबजेक्ट में पुरुषों से पीछे हैं.

आज हम आपको बताने जाएंगे इसके पीछे छिपी वजह. हमने आपके लिए इन शोध को अलग-अलग अंकों में बाट दिया है जिस से इन्हें समझने में आसानी हो.

तो आइए जानते हैं साइंस और मैथ्स के बारे में –

साइंस और मैथ्स –

1 – स्कूल में भेदभाव

एक शोध में ये सामने आया है की 11वी और 12वी कक्षा की छात्रों के साथ टीचर्स द्वारा साइंस और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स को लेकर काफी भेदभाव किया जाता है. इस शोध में ये भी सामने आया था की 3 में से 2 लड़कियों को इस भेदभाव के कारण हाए स्कूल में मैथ्स और साइंस को छोड़ना पड जाता है.

2 – प्रोत्साहन की कमी

अन्य कार्यों की ही तरह इस विषय में भी लड़कियों को कम प्रोत्साहन के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कुछ छात्राओं का तो ये भी कहना है कि वह अपनी साइंस क्लास तक एटेंड करने नहीं जाती थी क्योंकि उनके टीचर्स उन्हें इस सबजेक्ट में आगे बडने का प्रोत्साहन नहीं देते हैं. यहाँ तक की किसी टीचर को फर्क तक नहीं पड़ता की किसी छात्रा ने इन सबजेक्ट में टॉप भी किया है तो वह आगे क्या करना चाहती हैं.

3 – लकीर के फकीर

यदि इसका अर्थ अंग्रेजी में निकाला तो स्टीरियोटाइप शब्द बनता है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शब्द का मतलब क्या है? अगर नहीं तो आइए बताते हैं, दरअसल इस शब्द का अर्थ है किन्हीं दो अलग व्यक्ति के बारे में अलग सोच रखना जो कि हमारे समाज में पुरुष और महिलाओं को लेकर कई वर्षों से लोगों के बीच है. और यही स्टीरियोटाइपलोग महिलाओं को हर फील्ड में बडने नहीं दे रहे.

4 – प्रतिस्पर्धा

एक शोध में ये सामने आया है कि महिलाएँ पुरुषों से बेहद कम प्रतिस्पर्धी और कम आक्रामक होती हैं. जिस कारण यह कॉम्पीटिशन की काफी शुरुआत में ही हार मान लेती हैं और सोचने लग जाती हैं की वह पुरुषों से मुकाबला नहीं कर सकती.

5 – नजर-अंदाज करना

हर फील्ड में ये देखा गया है कि यदि महिलाएँ अपने करीयर में अच्छी भी हो तब भी उन्हें पुरुषों के अनुसार कम सैलरी दी जाती है. यहाँ तक की एक रिसर्च में पाया गया है कि महिलाओं को कम अवार्ड्स व कम लैब और ऑफिस स्पेस मिल पाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला सॉफ्टवेयरडेवलपर्स पुरुषों के 80% कमाते हैं.

साइंस और मैथ्स – दोस्तों अगर सभी शोध को एक साथ देखा जाए तो महिलाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है, कमी है तो हमारे समाज और उसकी सोच में जिसके कारण लडकियां ना केवल साइंस और मैथ्स बल्कि कई चीजों से दूर भागती हैं. आपको बता दे की महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए एक सकारात्मकसुदृढ़ीकरण की आवश्यकता होती है जबकि दूसरी ओर पुरुषों को प्रोत्साहन के लिए एक नकारात्मक सुदृढ़ीकरण की जरूरत होती है.

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago