ENG | HINDI

क्या आप जानते है 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के सिक्के जारी किये है भारत सरकार ने?

Indian coins

150 रुपये का सिक्का 

coin

150 रुपये मूल्य वाला विशेष सिक्का चार बार अलग अलग मौकों पर जारी किया गया था.

2010 में भारत निर्माण के 150 वर्ष के  लिए चाणक्य के सम्मान में, 2011 में गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के 150 वें जन्मदिवस के मौके पर, 2011 में ही एक सरकारी प्रतिष्ठान के 150 साल पूरे होने पर जारी किया गया.

2012 में भी 150 रुपये का सिक्का दो बार जारी किया गया. एक बार मोतीलाल नेहरु के 150 वें जन्मदिन पर और दूसरी बार  महामना मदन मोहन मालवीय की 150 वीं वर्षगाँठ पर. 2013 में स्वामी विवेकानंद के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने पर भी एक विशेष सिक्का जारी किया गया.

1 2 3 4 5 6 7