ENG | HINDI

क्या आप जानते है 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के सिक्के जारी किये है भारत सरकार ने?

Indian coins

100 रुपये का सिक्का 

100 Rs coin

सब्सेस ज्यादा बार 100 रुपये का विशेष सिक्का सरकार द्वारा जारी किया गया है. 2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 पांच साल में कई बार जारी किया गया.

2010 में   C. Subramanium और मदर टेरेसा की जन्मशती के उपलक्ष्य में .

2011  में विमानपत्तन के 100 वर्ष पूरे होने पर,21 वें कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन पर और ICMR के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये के सिक्के जारी किये गए

2012 में कुका आन्दोलन के 150 साल होने पर.

2014 में कोमागता मारू घटना के 100 वर्ष पर, प्रख्यात गायिका बेगम अख्तर के 100वीं और जमशेद जी टाटा की 175 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया.

2015 में महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के 100 साल पूरे होने पर, स्वामी चिन्मयानन्द की जन्मशती पर और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भी 100 रुपये के सिक्के ज़ारी किये गए.

1 2 3 4 5 6 7