ENG | HINDI

सेहत और सुंदरता के लिए फ्रांस ने बनाया अनोखा कानून

green-roof-top

ग्रीन रूफ के फायदे

ख़ास कर के महानगरों में जहा पेड़ पौधे बेहद कम होते है और बगीचे गीने चुने होते है.

ऐसे आबादी वाले शहरों में सीमेंट की बिल्डिंगो पर हरे बगीचे वातावरण में ताज़गी और शीतलता कायम करने में कारगर साबित हॊगे. बारीश के मौसम में छत पर गिरने वाली पानी को सहज जतन कर सकते है. गरमी और ठण्ड के मौसम में ईमारत को तेज़ी से ठंडा और शीतल करता है या रूफ बगीचा.

अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाकर इमारतों की आयु बढ़ सकती है.

यह हरी छत आग प्रतिरोध की तौर पर फायदेमंद साबित होती है.

सौर पैनलों से नैसर्गिक बिजली मिलती है, इस उर्जा से सारी इलेक्ट्रोनिक वस्तुए चलती है. जैसे फैन, टीवी, एल ईडी वल्ब आदि.

greenroofkefayde

1 2 3 4 5