ENG | HINDI

सेहत और सुंदरता के लिए फ्रांस ने बनाया अनोखा कानून

green-roof-top

 सेहत और सुंदरता को बनाए रखने के लिए और उसको बरकरार रखने के लिए भला कोई कानून बनाता है?

लेकिन यह सच है. फ्रांस ने हाल ही में ऐसे एक कानून को पारित किया है. कुछ देशो में ऐसे कानून के सकारात्मक परिणामो को देखते हुए, इस निर्णय को लिया गया है. ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव आने वाले काल में चिंताजनक है. यह भी एक कारण है. धीरे धीरे विदेशो में इस तरह रूफ गार्डन को अनिवार्य कर रहे है.

इस लिए फ्रांस ने हाल ही में ग्रीन रूफ का कानून बनाया है.

क्या है फ़्रांस का ग्रीन रूफ कानून ?

ग्रीन कार्यकर्ताओं की मांग थी की सभी नई इमारतों की पूरी छत बगीचे में तबदील हो. लम्बे समय से चल रहे इस आन्दोलन को हालही में हरी झंडी मिली. किंतु सरकार ने केवल व्यावसायिक इमारतों पर छत बनाने के लिए मंजूरी अभी दी है.

इस कानून के मुताबिक़ व्यावसायिक इमारतों के आधे छत पर या तो बगीचा हो या फिर सोलर प्रणाली. मगर यह नए व्यावसायिक इमारतों पर लागू रहेगा.

kyahainfrancekagreenroofkanoon

1 2 3 4 5