ENG | HINDI

ये है वो पांच पुस्तकें जिन्हें पढ़कर हम अपना जीवन संवार सकते है

feature-(2)

हाउ टू बी लाइक वाल्ट

walt

वाल्ट डिस्नी, शायद ही कोई होगा जो ये नाम नहीं जानता होगा. आज के युग में जब हर एक युवा अपने दिल में एक सफल उद्यमी बनने का ख्वाब देखता है तो उसके लिए वाल्ट से बेहतर कोई प्रेरणास्त्रोत नहीं हो सकता. ये पुस्तक सिखाती है की वाल्ट के जीवन से सीख लेकर कैसे हम वाल्ट जैसे बन सकते है. इस पुस्तक में पहले वाल्ट के जीवन के  किस्से बताये है, उनकी सफलता और असफलता की कहानी और उसके बाद बताया है कि उस परिस्थिति विशेष में वाल्ट ने कैसे अपने जीवन का सही निर्णय लिया. मिकी माउस की कहानी से लेकर डिस्नी लैंड के निर्माण तक वाल्ट ने क्या क्या कैसे कैसे किया सब कुछ बताती है ये किताब. योग्यता लगन और कड़ी मेहनत से क्या क्या किया जा सकता है ये समझना हो तो ये पुस्तक ज़रूर पढनी चाहिए.

ये है  वो पांच पुस्तकें जिसे पढ़कर हम अपना जीवन संवार सकते है. अगर किताबें पढने की आदत छूट भी गयी हो तो एक बार इन पुस्तकों को आजमाकर देखिये पढने में बहुत ही रोचक और साथ ही साथ कामयाबी की राह पर आगे ले जाने में भी सहायक है.

1 2 3 4 5 6