ENG | HINDI

ये है वो पांच पुस्तकें जिन्हें पढ़कर हम अपना जीवन संवार सकते है

feature-(2)

रेबेल

rebel
ओशो रजनीश, सबसे विवादास्पद धर्मगुरुओं में से एक. बहुत से लोगों की भ्रान्ति है की वो सिर्फ सेक्स के बारे में ही बात करते थे. लेकिन सच इस बात से एकदम परे है. अगर रजनीश का अध्ययन किया जाए तो वो सेक्स नहीं स्वतंत्रता में ज्यादा विश्वास रखते थे. स्वतंत्रता शरीर की, विचारों की और मैन मस्तिष्क की. जितने जंजालों में बांधेगे उतनी ही जीवन में कठिनाइयाँ पैदा होगी. उनकी लिखी ये किताब बहुत खूबसूरती से मानव व्यवहार का चरित्र चित्रण करती है.ये पुस्तक विभिन्न प्रश्नोत्तर पर आधारित है ऐसे प्रश्न जिनका उत्तेर हम में से बहुत से लोग तलाशते रहते है . इसमें बताया है कि एक विद्रोही और एक क्रांतिकारी में क्या अंतर है ? कैसे हर जीव में एक विद्रोही और एक क्रांतिकारी होता है. क्यों हमें हमेशा अपने अन्दर के विद्रोही को जगाना चाहिए और क्यों क्रांतिकारी से बचकर रहना चाहिए.

1 2 3 4 5 6