9.प्रो. हरार –
ये इजरायल के मशहूर ज्योतिषी हैं. अरब के प्रधान शाह मुहम्मद की यात्राओं की तैयरियाँ पूरी हो जाने पर भी तीन-तीन बार वे
यात्रा न कर सकेंगे. ऐसी भविष्यवाणियाँ उनके समय में प्रो. हरार ने कीं. हर बार शाह ने अपनी ओर से हर सम्भव कोशिश की वे यात्रा करें ही. पर पहली बार घोड़े से गिर पड़ने पर शाह के पैरों में खराबी आ जाने के कारण, दूसरी बार मौसम की खराबी के कारण विमान न उड़ जाने के कारण और तीसरी बार पड़ोसी देश द्वारा हमला कर देने के कारण शाहमुहम्मद को यात्राएँ रोकनी पड़ी.
भारत के लिए की गई भविष्यवाणी-
- भारत पाक युद्ध की तारीख लगभग 2 साल पहले ठीक-ठीक बता दी थी.
- बांग्ला देश के उदय की भविष्यवाणी की थी.
- इजरायल और भारत में अच्छी दोस्ती होगी.
- 1980 से 2000 तक का वक्त भारत के लिए सबसे बेहतरीन होंगी.
- 1985 तक भारत में अनेक वैज्ञानिक शस्त्रों का निर्माण होगा और वो एक प्रचण्ड शक्ति बनकर अभरेगा.
आप ज्योतिष, अंकशास्त्र या फिर इंट्युशन्स में विश्वास करते है या नहीं ये आपका अपना मत है. लेकिन ये लेख पढ़ने के बाद आपको इसकी सत्यता के प्रमाण तो मिल ही गए होंगे.
हां ये बात अलग है कि हर गली मोहल्ले में ज्योतिष केंद्र बने हुए. कुछ सटीक भविष्यवाणी करने में माहिर हैं, तो कहीं कुछ लोग आधे -अधुरे ज्ञान और लालच वश लोगों को गुमराह करने और डराने में लगे रहते है. ऐसे लोग से बच के रहने की जरुरत है. साथ ही ज्योतिष्यों को भी जीवन से जुड़े सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश करनी चाहिए ना कि अंधविश्वास को बढ़वा देना चाहिए.

