ENG | HINDI

दुनिया के 9 मशहूर भविष्यवक्ता और उनकी सच साबित हुई भविष्यवाणियां

wtc-attack

7. जीन डिक्सन

जीन डिक्सन का नाम आज विश्वविख्यात है. यह अमरीकी महिला अपनी अचूक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती है.

  1. जीन जब सिर्फ 6 साल की बच्ची थी, तब एक दिन उसकी माँ ने यों ही बात-बात में बच्चों से पूछ कि तुम्हारे पिता तुम लोगो के लिए क्या लाएंगे ? जीन ने दो पल रुककर जवाब दिया कि वो एक सुन्दर सा सफेद कुत्ता मेरे लिए लायेंगे. उस समय पिता सवा हजार मील दूर थें. दूसरे सभी बच्चे जीन की बात पर हँसने लगे पर उस समय पूरा घर आर्श्चय से भर उठा, जब पिता घर लौटकर आये तो सचमुच एक सफेद कुत्ता साथ लाये. जीन डिक्सन की यह अन्तदृष्टि क्षमता बढ़ती ही रही और जैसे-जैसे वो बड़ी होती गयी.
  2. सबसे पहले उनकी चर्चा बड़े पैमाने पर तब चल पड़ी जब उनने खुद सन् 1644 में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति के देहावासन की तिथि उनके दफ्तर जाकर दी. दूसरे महायुद्ध के दिन थे – रुजवेल्ट धार्मिक प्रकृति के व्यक्ति थें. जीन डिक्सन ने कुछ हिचकिचाहट के साथ कहा कि “मैने आपसे ही सम्बन्धित एक घटना देखी है”. जीन को रुकते देख राष्ट्रपति रुजवेल्ट भाँप गए और बोले-”आप संकोच क्याँ कर रही हैं सम्भव है आपसे मेरी मृत्यु से सम्बन्धित घटना देखी हो.  तो आप अवश्य बताने की कृपा करे. ताकि मैं अपने शेष कर्त्तव्य को भली-भाँति निभा सकूँ.” श्रीमती जीन डिक्सन ने बहुत हिचकते हुए बताया-”आगामी वर्ष के मध्य मेंआपकी मृत्यु अवश्यम्भावी है.” जीन डिक्सन का आभास सही था. 1645 के मध्य में रुजवेल्ट का अन्त हो गया.
  3. कुछ समय बाद उपराष्ट्रपति टू्र मैन ने एक क्लब में एक समारोह में श्रीमती डिक्सन से यों ही पूछा-”क्या आप मेंरे भविष्य के बारे में कुछ बता सकी है ?” जीन डिक्सन बोली-”जरुर आप शीघ्र ही राष्ट्रपति बनने वाले है.” थोड़े ही समय बार टू्र मैन सचमुच राष्ट्रपति बन गये. इस घटना के बाद जब स्वयं टू्र मैन ने जीन डिक्सन की शक्ति की चर्चा की तो सारा अमरीका उन्हे जानने लगा.
  4. श्रीमती डिक्सन ने नेहरु के निधन तथा शास्त्रीजी के नेहरु का उत्तराधिकारी चुने जाने की भविष्यवाणी भी बहुत पहले कर दी थी. चीन द्वारा रुसी क्षेत्र में आक्रमण की उनकी भविष्यवाणी भी सही निकली.
  5. जॉन केनेडी की राष्ट्रपति के रुप में जीत तथा चार साल के भीतर ही उनका हत्या की भविष्यवाणी डिक्सन ने सन् 1656 में ही कर दी थी.

डिक्सन की भारत के संबंध की गई भविष्यवाणियां-
भारत में 1685 के बाद तीव्र घटना चक्र गतिशील होगा और वह भौतिक, आध्यात्मिक तथा राजनैतिक दृष्टि में तीव्रता से प्रगति करेगा.

jeandixonprediction

1 2 3 4 5 6 7 8 9