विशेष

जब किसी की सोच जरुरत से ज्यादा पॉजिटिव हो तभी ऐसे काम करता है

पॉजिटिव सोच और एक्स्ट्रा पॉजिटिव सोच में जमीन आसमान का फर्क आ सकता है.

दोस्तों, जहा एक तरफ आपको पॉजिटिव सोच ऊँचाइयों पर ले जा सकती है वही एक्स्ट्रा पॉजिटिव सोच आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है. अगर आपको लगता है कि हम गलत कह रहे हैं तो आपको अंत में पता चल जाएगा की हमारी ऐसी राय क्यों हैं.

पॉजिटिव सोच रखना अच्छी बात है, ये इंसान को कठिनाइयों को जीतने और आगे बढ़ने में मदद करती है. लेकिन वो कहते हैं न कि अति हर चीज़ की बुरी होती है. तो कभी-कभी जब कोई जरूरत से ज्यादा आशावादी हो जाता है तो नतीजे कभी-कभी बिगड़ भी सकते हैं.

ये तस्वीरें कुछ ऐसे ही लोगों की हैं, जिन्हें देखकर आपको इनकी एक्स्ट्रा पॉजिटिव सोच पर हँसी जरूर आ जायेगी –

1 – इनकी हिम्मत की दाद देना तो बनता है, इस बच्चे का वजन खुद भले ही 3 किलो हो लेकिन इसका 30 किलो उठाने का जज्बा वाकई गजब का है.

2 – कागज़ के ताले चाभी से ही काम निकालना चाहता है ये आदमी, तभी तो शायद इसने ये नहीं सोचा कि इनकी इस तिजोरी को कोई भी कभी भी तोड़ सकता है, कमाल है ना इनकी पॉजिटिवथिंकिंग या यू कहे ओवरपॉजिटिवीटि!

3 – कमाल के कलेजे वाले माँ बाप हैं, इस बच्चे के कॉन्फिडेंस को देखिए, ऐसा लगता है जैसे की इसने खुद ही इस पक्षी को अपने हाथ पर बिठाने की ट्रेनिंग दी हो.

4 – पांच मिनट का काम एक मिनट में कैसे किया जाता है इनसे सीखिए, इसे तो हम क्रिटीविटी कह सकते हैं लेकिन जनाब तब क्या करेंगे जब पांच से कम कप में चाय भरनी होगी.

5 – इन्हें लगता है ये सबको उल्लू बनायेंगे और सब बन जायेंगेजबकि असल में ये खुद को ही उल्लू बना कर अपना मजाक उड़ा रहे हैं.

6 – ये तो मतलब इस लिस्ट का सबसे पॉजिटिव सोच वाला आदमी है, इन भाईसहाब को ये खिताब देने में कोई दो राय नहीं है.

7 – अगर इतने मात्र से ही सुरक्षा हो जाती तो फिर क्या बात थी, एक बार फिर एक्स्ट्रापॉजिटीविटी के कारण इन भाईसहाब का लाखों का नुकसान हो सकता है.

8 – इन्हें कोई बताओ कि इस खिलौने के हिसाब से अब ये बहुत बहुत बड़े हो गए हैं … उम्र से भी और साइज़ से भी, इन्हें कोई तो इस बात का एहसास दिलाओ इस से पहले की ज्यादा देर हो जाए.

9 – हे भगवान! किसने कहा था कि ये पानी में भी काम करेगा, जरा उसे ढूंढ कर लाया जाए.

10 – भगवान ने चाहा तो कभी न कभी फैमिली भी बन ही जायेगी दो असली बच्चे और एक बीवी भी आ जाएगी… तो क्या तब तक फोटो खिंचाने का इंतज़ार करें ?

तो दोस्तों अब समझ आया आपको कि हम क्यों कह रहे थे कि एक्स्ट्रा पॉजिटिव सोच कई बार आपका काम बनाने कि जगह बिगाड़ भी देती है. यह बिल्कुल ओवर कॉन्फिडेंस की तरह है. अगर आप किसी चीज पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करेंगे तो उसका नतीजा ऐसा आना तो लाजमी है.

Shivam Rohatgi

Share
Published by
Shivam Rohatgi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago