ENG | HINDI

भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनगाथा, जो उनके जाने के बाद भी प्रेरित करती रहेगी

kalam-abdul

एक अच्छी किताब सौ  दोस्तों के सामान हैं पर एक अच्छा दोस्त पुरे पुस्तकालय के बराबर होता हैं.

एक राष्ट्र भ्रष्ट्राचार मुक्त हो और राष्ट्र बहुत खुबसूरत दिमाग से बने, जिसके लिए मैं दृढता से महसूस करता हूँ कि पिता माँ और शिक्षक तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं.

अपने मिशन में सफल होने के लिए तुम्हे अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रचित्त होकर कार्य करना चाहिए.

इंसान को जीवन में मुश्किलों की जरुरत हैं क्योंकि यही मुश्किलें सफलता का सुख अनुभव कराती हैं. 

रचनात्मकता  भविष्य की सफलता की कुंजी हैं और प्राथमिक शिक्षा के दौरान एक शिक्षक ही इस रचनात्मकता  को बच्चों में उत्पन्न कर सकता हैं.

हमें उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए और नहीं खुद को हारने की अनुमति देना चाहिए.

ऊंचाई तक जाने के लिए शक्ति अर्थात योग्यता की आवश्यक्ता होती हैं भले वो ऊंचाई एवरेस्ट की हो या आपके करियर की 

भारत के विख्यात गीतकार और शायर गुलज़ार साब की आवाज़ में सुनिए डॉ अब्दुल कलाम की जीवनगाथा जो उनके जाने बाद भी प्रेरित करती रहेगी.

1 2 3