ENG | HINDI

खाने के तुरंत बाद पानी पीना इसलिए हानिकारक हैं.

drinking-water-while-eating

3.   कब्ज की तकलीफ-

जब खाना पच नहीं पाता हैं तब वह कई तरह की बीमारियाँ अपने साथ लेकर आता हैं. कब्ज की समस्या भी इस समस्या की वजह से उत्पन्न होती हैं. कब्ज की समस्या में पेट साफ़ नही होता हैं और यह आगे चल बढ़ने लगती हैं.

toilet

वैसे यह बात कही जाती हैं कि लगभग हर बीमारी का हल यही हैं कि अधिक से अधिक पानी पीया जाये लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना ज़रूरी हैं कि भोजन करने के आधा घंटे पहले और भोजन करने के आधे घंटे बाद ही पानी पीजिये और भोजन करने के दौरान तो बिलकुल पानी नहीं पीना चाहियें.

1 2 3