औगुस्त केकुले
रसायन विज्ञान में शायद सबसे ज्यादा लोग जिस रासायनिक सरंचना को पहचानते है वो है केकुले कि बेंजीन सरंचना. बेंजीन सरंचना की खासियत ये है कि अन्य कार्बनिक रसायन जहाँ रेखीय सरंचना में होते है वही बेंजीन की सरंचना वृत्तीय होती है. बेंजीन सरंचना रसायन विज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण सरंचना है. इसकी खोज के लिए केकुले को विशेष सम्मान दिया गया था.
बेंजीन सरंचना की खोज के बारे में केकुले ने बताया कि एक बार नींद में उन्होंने एक सपना देखा जिसमे एक सांप अपनी ही पूँछ को पकडे था. उस सपने से उन्हें बेंजीन सरंचना के बारे में समझ आया.
देखा आपने कैसे एक सपने ने दुनिया बदल दी. ना सिर्फ इन महान हस्तियों की अपितु पूरी दुनिया की. है ना आश्चर्यजनक बात के नोबेल पुरूस्कार दिलाने वाली खोजें, विज्ञान के क्रांतिकारी आविष्कार और साहित्य की कालजयी रचनाओं की प्रेरणा नींद में मिली. इसीलिए कहते है कि अपने सपनों को कभी कम मत समझो ना जाने कौनसा सपना कब आपकी किस्मत बदल दे.