ENG | HINDI

तस्वीरों से जानिए नोबेल पुरूस्कार पाने का सबसे आसान तरीका…. बिस्तर पर सोकर सपने देखना

consciousness-brain-mind

मैरी शैली

frankenstein

1816 में लिखी गयी Frankenstein की कहानी को दुनिया की पहली विज्ञान फतांसी माना जाता है. क्या आप यकीन करेंगे कि इस कहानी को मात्र 18 वर्ष की मैरी शैली ने लिखा था. जब शैली लार्ड बेरोन के साथ स्विट्ज़रलैंड की यात्रा पर थी तो एक बर्फीले तूफ़ान की वजह से वो लोग फंस गए.

समय बिताने के लिए दोनों ने भुतिया कहानी लिखने का फैसला लिया. धीरे धीरे मैरी को कहानियां सुझनी बंद हो गयी. एक रात आधी नींद में मैरी को सपना आया कि क्या होगा अगर किसी मुर्दे में जान आ जाए .

इस भयानक सपने से मैरी की नींद टूट गयी और उसके बाद मैरी ने जो लिखा वो कालजयी कहानी बन गयी. कहानी एक ऐसे राक्षस की जिसे एक वैज्ञानिक ने बनाया. इस कहानी का सबसे बड़ा सबक था कि अगर हम प्रकृति से खिलवाड़ करेंगे तो प्रकृति हमें नष्ट कर देगी.

एक मुर्दे को जिन्दा करने की कोशिश में Frankenstein पैदा हुआ और उसने बनाने वाले वैज्ञानिक को ही मार दिया. मैरी की ये कहानी इतनी प्रसिद्ध है कि आज तक इस कहानी पर फ़िल्में और नाटक बनते रहते है.

1 2 3 4 5 6