ENG | HINDI

ये थे वो 5 मुश्किल काम, जिसे हनुमानजी ने बनाया था आसान !

हनुमानजी

5 – संजीवनी बूटी का पहाड़ उठा लाना

वाल्मीकि रामायण के अनुसार युद्ध के दौरान रावण के पराक्रमी पुत्र इंद्रजीत ने ब्रह्मास्त्र चलाकर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था. लक्ष्मण को फिर से ठीक करने के लिए हनुमान जी हिमालय पर्वत पर संजीवनी बूटी लेने के लिए गए.

लेकिन औषधि न पहचान पाने की वजह से वे संजीवनी बूटी का पूरा पर्वत ही उठा लाए. पूरे पर्वत को उठा पाने शक्ति तो सिर्फ हनुमान में ही हो सकती है.

द्रोणागिरि गांव

गौरतलब है कि हनुमान ने श्री राम के कई मुश्किल कामों को हल करके उनकी लड़ाई को आसान बना दिया था. लेकिन इन पांच मुश्किल कामों को करना, हनुमान के अलावा किसी और के बस की बात नहीं थी.

1 2 3 4 5 6