ENG | HINDI

ये थे वो 5 मुश्किल काम, जिसे हनुमानजी ने बनाया था आसान !

हनुमानजी

1 – विशाल समुद्र को आसानी से किया पार

एक समय हनुमान, अंगद और जामवंत समेत कई वीर वानर माता सीता की खोज करते हुए समुद्र तट पर पहुंचे. लेकिन 100 योजन विशाल समुद्र को देखने ही उनका उत्साह कम हो गया, क्योंकि वहां मौजूद वानरों में से किसी के पास समुद्र को पार करने की क्षमता नहीं थी.

जामवंत ने कहा कि वे 90 योजन तक छलांग लगा सकते हैं, जबकि अंगद का कहना था कि वे 100 योजन तक छलांग लगाकर समुद्र पार तो कर लेंगे लेकिन वापस लौट नहीं पाएंगे.

अंत में सभी के हार मान लेने के बाद अंत में हनुमानजी ने 100 योजन विशाल समुद्र को एक छलांग में ही पार कर दिखाया.

hanuman-samandar

1 2 3 4 5 6