विशेष

इन देशों में नहीं होती है रात ! क्योंकि यहां चलती है सूरज की मर्ज़ी !

दिन के बाद रात होती है और रात के बाद दिन, यह नियम तो प्रकृति के द्वारा ही बनाया गया है.

पूरी दुनिया में प्रकृति के इस नियम के मुताबिक दिन और रात होता है.

दिन और रात एक ही सिक्के के दो पहलु हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं जहां सिर्फ सूरज की मर्ज़ी चलती है. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर सूरज देवता की मेहरबानी, क्योंकि गर्मियों के मौसम में यहां कभी रात नहीं होती है.

हम आपको बताते हैं उन देशों के बारे में जहां सूरज नहीं डूबता और रात नहीं होती है यानि लोगों को यह नहीं पता चल पता कि उन्हें कब सोना है और कब जागना है.

 

1 – आइसलैंड

आइसलैंड, ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहाँ मई से जुलाई के आखिर तक सूरज एक पल के लिए भी नहीं ढलता है. जिससे रात में भी दिन जैसी सूरज की किरणें दिखाई देती है.

आइसलैंड कई सारे झरनों, ज्वालामुखी, ग्लेशियरों की खूबसूरती से सजा हुआ देश है. गर्मियों में यहां सूरज अस्त नहीं होता जिसकी वजह से आधी रात में भी दिन की रोशनी का भरपुर आनंद लिया जा सकता है.

2 – नॉर्वे

यह देश आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है. नॉर्वे में मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है. इसी खासियत की वजह से नॉर्वे को ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है.

खासकर उत्तरी नॉर्वे में सूरज कभी नहीं डूबता. अगर आप कुदरत के इस अद्भुत नज़ारे का मज़ा लेना चाहते हैं तो यहां अपनी इच्‍छानुसार साइकिल टूर, फिशिंग, गोल्‍फिंग जैसी चीजों को भी बुक करा सकते हैं और अपनी गर्मी की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.

3 – स्‍वीडन

स्‍वीडन में सूरज शुरू के मई से अगस्‍त के अंत तक आधी रात को अस्त होता है और सुबह 4.30 बजे फिर से उदय हो जाता है. यहां रात में दिन जैसा नज़ारा दिखाई देता है.

यहां के स्‍टॉकहोलम में कुल 14 आईलैंड हैं. ये उस जगह पर स्‍थित है, जहां मैलेरेन झील, बाल्‍टिक समुद्र से जाकर मिलती है. इस कारण से 30 प्रतिशत स्‍टॉकहोलम जलीय है. जहां रात के किसी भी वक्त पानी की खूबसूरत सैर कर सकते हैं.

4 – कनाडा

कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है जो अटलांटिक से प्रशांत महासागर और उत्तर में आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है.

कनाडा में गर्मियों के मौसम में करीब 50 दिनों तक सूरज दिन रात चमकता रहता है. कनाडा के कुछ हिस्सों में सूर्य अस्त नहीं होता है.

5 – फिनलैंड

फिनलैंड एक ऐसा देश है जो हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ है. यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है. गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है. गर्मियों में घूमने के लिहाज से यह देश काफी अच्छा है.

6 – अलास्का:

अलास्का एक ऐसा देश है, जहां मई से जुलाई के अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता. यहां रात के करीब 12: 30 बजे सूर्य अस्त होता है और 51 मिनट के बाद फिर से सूर्योदय हो जाता.

अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है. मई से लेकर जुलाई के महीने में रात में सूरज की रोशनी में बर्फ पर पड़ती है. जिससे यहां का अद्भुत नज़ारा देखते ही बनता है.

कुदरत के इन खूबसूरत नज़ारों को देखकर दिल से यही आवाज़ निकलती है कि काश इन हसीन वादियों में फुर्सत के कुछ लम्हें गुज़ारने का मौका हमें भी मिल जाए, क्योंकि जो बात यहां हैं वो और कही नहीं है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago