1 – आइसलैंड
आइसलैंड, ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहाँ मई से जुलाई के आखिर तक सूरज एक पल के लिए भी नहीं ढलता है. जिससे रात में भी दिन जैसी सूरज की किरणें दिखाई देती है.
आइसलैंड कई सारे झरनों, ज्वालामुखी, ग्लेशियरों की खूबसूरती से सजा हुआ देश है. गर्मियों में यहां सूरज अस्त नहीं होता जिसकी वजह से आधी रात में भी दिन की रोशनी का भरपुर आनंद लिया जा सकता है.