ENG | HINDI

इन देशों में नहीं होती है रात ! क्योंकि यहां चलती है सूरज की मर्ज़ी !

सूरज

6 – अलास्का:

अलास्का एक ऐसा देश है, जहां मई से जुलाई के अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता. यहां रात के करीब 12: 30 बजे सूर्य अस्त होता है और 51 मिनट के बाद फिर से सूर्योदय हो जाता.

अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है. मई से लेकर जुलाई के महीने में रात में सूरज की रोशनी में बर्फ पर पड़ती है. जिससे यहां का अद्भुत नज़ारा देखते ही बनता है.

alaska-1

कुदरत के इन खूबसूरत नज़ारों को देखकर दिल से यही आवाज़ निकलती है कि काश इन हसीन वादियों में फुर्सत के कुछ लम्हें गुज़ारने का मौका हमें भी मिल जाए, क्योंकि जो बात यहां हैं वो और कही नहीं है.

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
विशेष