Categories: विशेष

जानिये क्या कहता है आँखों का रंग व्यक्तित्व के बारे में !

“लोग नज़रो को भी पढ़ लेते हैं, अपनी आंखों को भी झुकाए रखना”- अख्तर होशियारपुरी

अख्तर होशियारपुरी की ये पंक्तियां साफ कह रही है कि आंखों से भी दिल की बात जानी जा सकती है. हम हंसते हैं तो आखें भी हंसती सी लगती है, दुखी होते है तो आंसू  के तौर पर गम निकलता है और सब कुछ कह जाते है.

आंखों के बारे में एक और दिलचस्प बात हम आपको बताना चाहते है के आंखें का रंग भी अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहता है.

आईए जानते है क्या कहता है आँखों का रंग व्यक्तित्व के बारे में.

काली आंखे-

वैसे अगर काफी गौर करके देखा जाए तो बहुत से लोगो की आंखों का रंग गहरा भूरा होता है जो दूसरे से देखने पर काला सा लगता है लेकिन गहरी काली रंग की आंखे जिनकी होती है वो बहुत ही खास व्यक्तित्व के माने जाते है.

1.    जिन लोगों की आंखो का रंग काला होता है वो काफी विश्वसनीय और जिम्मेदार माने जाते हैं.

2.   ये लोग मुश्किल से मित्रता करते है लेकिन एक बार मित्र बना लेते है तो उसे सालों तक निभाते है.

3.   ये लोग काफी आशावादी, धार्मिक और मेहनती स्वभाव के माने जाते है.

भूरी आंखें-

इस रंग की आंखें दुनिया में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है.

1.   ये लोग बहुत ही आकर्षक और आत्मविश्वास से लबरेज माने जाते है.

2.   ये लोग स्वतंत्र व्यक्तित्व और उदार स्वभाव के माने जाते है.

3.   ये लोग काफी पॉजीटिव स्वभाव वाले और रचनात्मक माने जाते है.

4.   ये लोग हसमुंख स्वभाव के होते है. प्रकृती से काफी करीब महसूस करते है.

हल्की भूरी आंखें-

1.    इस रंग की आंखो वाले लोग काफी हंसी मजाक पसंद करते है. साथ ही काफी एडवेंचरस होते है.

2.   हर स्थिती में खुद को ढाल लेते है. ये बहादूर होते है.

3.   ये विविधता के प्रेमी होते है. इन्हें नए नए एक्सपेरिमेंट्स करना काफी पसंद है.

4.   इस तरह के आंखों के रंग वाले व्यक्ति की तरफ काफी लोग एट्रेक्ट होते है लेकिन प्यार के मामले में भरोसा करना थोड़ा टेढ़ी खीर होता है.

5.   ये काफी शरारती और चालू भी हो सकते है.

स्लेटी आंखें-

1.   स्लेटी यानि ग्रे रंग की आंखो के लोग जन्मजात नेता होते है साथ ही काफी डोमिनेटिंग भी होते है.

2.   ये लोग काफी मजबूत इरादों वाले और चालाक होते है.

3.   कहा जाता है कि इन लोगो को गुस्सा कम बहुत ही कम आता है.

4.   ये लोग प्यार को लोग काफी सीरीयसली लेते है साथ ही बहुत ही कम धोखा देते है.

5.   ये लोग काफी रचनात्मक, कल्पनाशील और समय के हिसाब से खुद को ढालने वाले होते है.

हरी आंखे-

1.    हरा रंग हरियाली को रिप्रेजेंट करता है. इस रंग की आंखो वाले लोग काफी फुर्तीले और हमेशा तरोताजा रहने वाले होते है.

2.   इनकी आंखे काफी रहस्यमयी होती है जो भी इन्हें देखता है इनमें डूब जाता है.

3.   ये लोग काफी आकर्षक और सुंदर होते है.

4.   इनका एक नकारात्मक पहलू है कि ये जल्दी ही जलन की भावना के शिकार हो जाते है.

5.   ये कोई भी नई चीज करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है. ये लोग काफी बुद्धीमान होते है.

नीली आंखें-

1.    इस रंग की आंखे काफी जीवंत मानी जाती है.

2.   नीली आंखो को अक्सर शायर कभी सागर तो कभी झील से कम्पेयर करते है.

3.   दुनियाभर में नीले रंग की आंखों को काफी खूबसूरत माना जाता है.

4.   नीली आंखों वाले लोग काफी लंबे वक्त तक किसी रिश्तें को टिकाकर रखते है.

5.   इस रंग की आंखों के लोग काफी शांतिप्रिय, दयालू स्वभाव के होते है.

6.   दूसरों की खूशियों को महत्व देते है.ये लोग एक्सट्रोवर्ट स्वभाव के माने जाते है.

7.   इन लोगो को टाईमपास रिलेशनशिप से काफी नफरत होती है ये लांग लास्टिंग रिलेशनशिप में विश्वास रखते है.

हमने बात की आंखों के अलग अलग रंगो और उनसे जुड़े व्यक्तित्व के बारे में तो अब तो आप जान गए होंगे कि क्या कहता है आपके बारे में आपकी आंखों का रंग.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago