Categories: बॉलीवुड

मशहूर सेलिब्रिटीज़ की पत्नियां जो रहना चाहती है ग्लैमर से दूर

बात जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की हो तब जहन में एक ग्लैमर की एक अलग ही दुनिया सामने आती हैं. जब बात बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की हो तो इनकी लाईफस्टाईल का असर उनकी वाईफ पर भी पड़ता है. उनकी वाईफ़ चाहे वो नॉन फ़िल्मी बैगग्राउंड से ही क्यों ना हो को भी हॉईप्रोफाईल लाईफस्टाईल की आदत हो जाती हैं.

लेकिन ग्लैमर की चमक दमक से दूर कुछ  सेलिब्रिटीज़ की पत्नियां ऐसी भी है जो  एक लो प्रोफाईल लाईफ जीना पसंद करती है.

वो बहुत कम ही पब्लिक फंक्शन्स में नज़र आती है और एक आम औरत की तरह सिंपल लाईफ जीना पसंद करती है.

1.  इमरान हाशमी और परवीन शाहनी-

सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी की वाईफ एक स्कूल टीचर रह चुकी है.यानि ग्लैमर की दुनिया से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. इनकी शादी को 6 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है.इनका एक बेटा भी है.इनके बीच की अंडरस्टैडिंग देखते ही बनती हैं.

 

2.  जॉन-बिपाशा- एक जमाने में जॉन और बिपाशा माने जाते थे हॉट कपल लेकिन बिपाशा से लंबे टाईम तक चलने वाले रिलेशनशिप के बाद उनका बिपाशा से ब्रेक-अप हो गया. एक कॉमन फ्रेंड के जरिए जॉन की मुलाकात प्रिया रुंचल से हुई ये अपने हंसबंड के साथ हर जगह साये की तरह रहना पसंद नहीं करती है लेकिन उनके हर मुश्किल वक्त में उनके साथ रहना पसंद करती है.

 

3.  विवेक ओबेरॉय और प्रियंका एल्वा-बॉलीवुड की मशहूर स्टार ऐश्वर्या से ब्रेक- अप के बाद अकेले हुए विवेक ने कर्नाटक के मिनिस्टर जीवराज एल्वा की बेटी प्रियंका एल्वासे शादी की. विवेक की ग्लैमरस लाईफ़स्टाईल से दूर ये रहना चाहती है एकदम लो प्रोफाईल. इनका एक बेटा और बेटी भी है.

 

4.  आर माधवन और सरिता बिरजे- आर माधवन की वाईफ एयर होस्टेस रह चुकी है लेकिन अब वो इस प्रोफेशन से दूर एकदम सिंपल लाईफ बिता रही है
उन्होंने माधवन की कुछ फ़िल्मों के ड्रेस डिजायनिंग में भी मदद की है.

तो ये थी वो बॉलीवुड की स्टार जो कि एक आम हाउसवाईफ की तरह जिंदगी बिताना पसंद करती है लेकिन इसके बावजूद इनके स्टार हसबंड और इनके बीच की केमेस्ट्री देखते ही बनती हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago