विशेष

PHOTOS: जब राजधानी दिल्ली में आया था एक काला बन्दर ! देखिये कैसा था उसका आतंक

मई 2001 में दिल्ली के अजीब से साये में जी रही थी.

आये दिन लोगों पर एक जानवर हमला कर रहा था. वह रात को आता था और लोगों को अपना शिकार बना भाग जाता था.

इस अजीब से साये को नाम दिया गया था काला बन्दर. लेकिन आज तक यह कोई नहीं जान पाया है कि वह काला बन्दर कैसा था? पुलिस ने दावा किया था कि उसने काले बन्दर को पकड़ लिया है लेकिन कब और कैसे कोई नहीं जानता है.

तो आज तस्वीरों में आप उस काला बन्दर के आतंक को नजदीक से देख सकते हैं-

1. यह एक छाया के रूप में लोगों को नजर आ रहा था. इस बन्दर की वजह से कुछ 3 लोगों की जान गयी थी और कुछ दर्जन भर लोग घायल थे.


2. कुछ लोग बताते थे कि यह आधा इंसान जैसा था और आधा जानवरों जैसा दिखता था. वह कुछ 6 फुट लम्बा था और लम्बी छलांगें भी मारता था.

3. यह काला बन्दर हिन्दू उअर मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों पर हमला कर रहा था और कोई नहीं जानता था कि यह क्या है? लोग तो ऐसा बोलने लगे थे कि यह पाकिस्तान का भेजा आंतक है.

4. यह काला बंदर, छतों के रास्ते आता था और वहीं से कूदता हुआ गायब हो जाता था. इसके डर की वजह से कई लोग तो छतों से ही कूद जाते थे. यह अक्सर उन्हीं गरीब इलाकों में आता था जहाँ लोग छतों पर सोते थे.

5. छह फुट लम्बा यह काला बन्दर लोगों के पैर और कमर को निशाना बना रहा था. वह रात को सोते हुए लोगों पर हमला करता था.

6. पुलिस ने जो स्केच बनाया था और लोगों ने जो बताया था उसके अन्दर भी काफी मतभेद था. पुलिस के अनुसार वह कुछ 5 फीट का था और काला कोट पहनता था जबकि लोगों के अनुसार उसकी आँखें चमकती थी और वह हेलमेट भी लगाता था.

7. वैसे काले बन्दर को इतना ज्यादा बड़ा बनाने वाला मीडिया भी था जो 24 hours काले बन्दर की खबरें पेश कर रहा था.

8. मंकी मेन का खौफ दिल्ली के उन इलाकों में था जो गरीब थे और जहाँ लोग छतों पर सोते थे. इसी डर के कारण लोगों ने छत पर सोना भी बंद कर दिया था.

9. कुछ लोग इसे हिन्दू देवताओं का भी रूप बताने लगे थे और लोगों के अनुसार भगवान उन्हीं पर हमला कर रहे थे जो लोग गलत थे और पाप करते थे.

10. आखिर में दिल्ली पुलिस यह दावा करती है कि उसने काले बन्दर को पकड़ लिया है और मीडिया के साथ मिलकर लोगों के दिलों से काले बन्दर का डर निकाला जाता है.

असल में आज तक कोई नहीं जानता है कि काला बन्दर क्या था और कैसा था? और वह पकड़ा भी गया है या आज भी हमारे बीच वह उपस्थित है? यह सब राज है और शायद राज ही रह जायेगा कि काला बन्दर आखिर कोई इंसान था या कोई शक्ति थी.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

6 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

6 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

6 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

6 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

6 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

6 years ago