जीवन शैली

गर्मी में रामबाण है पुदीना, पुदीना खाने के 6 फायदे

पुदीना खाने के फायदे – भारत देश में अमृतमय खाद्य पदार्थों की कमी नहीं है.

भारत की धरती माता हमें समय समय पर ऐसे फल और सब्जियां देती रहती है जो हमारे शरीर के लिए अमृत का काम करते हैं.

इन पदार्थो के नियमित इस्तेमाल से बिमारियां तो कम होगी ही बल्कि आने वाली बिमारियों से बचा भी जा सकता है.

आयुर्वेद की दुनिया में एक सर्वश्रेष्ट पदार्थ है पुदीना

पुदीना एक ऐसा ही खाद्य पदार्थ है, जिसका गर्मियों में नियमित सेवन करने से शरीर को अनेकों लाभ होते हैं.

पुदीना खाने के फायदे हमने खोज निकाले है, जो इस प्रकार है.

पुदीना खाने के फायदे

1.  याददास्त में लाभ

अगर आप बड़ी मुश्किल से किसी चीज को याद रख पाते हैं, तो पुदीने की चाय पीजिए क्योंकि एक शोध में पता चला है कि पुदीने की चाय स्वस्थ वयस्कों की याददाश्त लंबी अवधि के लिए सुधार सकती है. इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 180 प्रतिभागियों को पुदीने की चाय, कैमोमिल (बबूने का फूल) की चाय और गर्म पानी का सेवन कराया था.

शोध के परिणामों से पता चला है कि कैमोमिल और गर्म पानी का सेवन करने वालों की तुलना में जिन प्रतिभागियों ने पुदीने की चाय का सेवन किया था, उनकी दीर्घकालिक स्मरणशक्ति और सतर्कता में महत्वपूर्ण सुधार देखे गए।

वहीं कैमोमिल चाय का सेवन करने वाले प्रतिभागियों में पुदीने की चाय और गर्म पानी का सेवन करने वाले प्रतिभागियों की तुलना में स्मृति और एकाग्रता की क्षमता में कमी महसूस की गई.

2.  पाचन क्रिया में लाभदायक है पुदीना

पेट और गैस से सम्बंधित बीमारियों में पुदीना रामबाण का काम करता है. इसकी चटनी और शरबत पीने से पेट में ठंढक पहुँचती है और लीवर में इकठ्ठा जहरीला पदार्थ बाहर आ जाता है. इसको नियमित खाते रहने से पाचन शक्ति बढ़िया हो जाती है. पुदीने के तेल की पेट पर मालिश करने से भी गैस और पेट दर्द में आराम मिलता है.

3.  माँ को लाभ

बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं की छाती में दर्द होने पर भी पुदीने का तेल फायदेमंद होता है.

4.  सांस की बीमारियों में लाभ

नियमित रूप से पुदीना खाने वालों को सांस की घरघराहट और सरसराहट जैसी बिमारियों से फायदा मिलता है. पुदीने के तेल की छाती पर मालिस करने से छाती का दर्द भी सही होता है. आयुर्वेदिक सीरप में पुदीने का जमकर इस्तेमाल किया जाता है. अस्थमा में भी लाभ मिलता है.

5.  सिरदर्द

पुदीने का तेल लगाने से सिरदर्द में तुरंत लाभ मिलता है. आयुर्वेदिक तेलों में इसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है. इसका तेल बालों और शरीर की त्वचा के लिए बहुत बढ़िया होता है.

6.  खून में वृद्धि

नियमित रूप से पुदीना खाने से शरीर का हीमोग्लोबिन बढ़ने लगता है. वैसे भी हरी साग सब्जियां खून बढाने में रामबाण का काम करती हैं.

ये है पुदीना खाने के फायदे – इसके अलावा भी पुदीने के हजारों लाभ हैं, तो ज्यादा सोचिए मत, जमकर पुदीना खाइए और शरीर को निरोगी रखिए.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago