Categories: विशेष

इस नवरात्री पुरे नौ दिन बन रहा हैं यह अद्भुत संयोग!

हर साल नवरात्री के समय माँ अपने भक्तों को आशीर्वाद और प्यार देने पुरे नौ दिन उनके साथ रहती हैं.

इस बार भी नवरात्री आई हैं. वैसे तो कहा जाता हैं कि माता के पुरे नौ दिन उनके भक्तो के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं होते हैं लेकिन इस साल पड़ने वाली नवरात्री में पुरे नौ दिनों में इतने अद्भुत संयोंग बन रहे हैं कि यह नवरात्री सभी उपासकों के लिए बहुत फलदायक मानी जा रही हैं.

नवरात्री इस साल आज से शुरू हो कर पुरे नौ दिन यानि 22 अक्टूबर तक चलने वाली हैं.

13 अक्टूबर मंगलवार से शुरू हो रही नवरात्री को इसलिए भी बहुत शुभ माना जा रहा हैं क्योकि आश्विन काल के शुक्लपक्ष प्रतिपदा से आरम्भ हुई हैं और ज्योतिष विद्या के अनुसार यह काल बहुत शुभ माना जाता हैं.

कई बार देखा गया हैं कि नवरात्री नौ दिन की हो कर भी आठ दिन में पूरी हो जाती हैं क्योकि दो दिन एक दिन में समाहित हो जाते हैं, पर इस साल ऐसा कुछ नहीं हुआ हैं.

नवरात्री इस वर्ष पुरे नौ दिन की होगी.

नवरात्री को शारदीय नवरात्री के नाम से भी जाना जाता हैं.

इस बार मध्याहन के शुभ अभिजीत मुहर्त में घट स्थापना की जाएगी. 22 अक्टूबर को नवमी का आखरी दिन पूरा होगा जिसके बाद विजयदशमी के साथ नवरात्री का समापन होगा लेकिन इस पूरी नवरात्री में पहले ही दिन से कई अच्छे संयोग बन रहे हैं. आईएं जानते हैं उन संयोगों के बारे में-

शारदीय नवरात्रि के द्वितीया को प्रीति योग बन रहा है जिसके पूजन से शक्ति की सिद्धि होती है. तृतीया आयुष्मान योग लेकर आ रहा है जिसके पूजन से लंबी आयु तथा धन की प्राप्ति होती है. चतुर्थी सौभाग्य योग के साथ आएगी जिसकी साधना से जीवन भर सुख एवं सौभाग्य का लाभ होगा.

इसके बाद पंचमी के दिन शोभन योग बन रहा है जो युवतियों को योग्य वर की प्राप्ति दिलाएगा. षष्ठी के दिन अतिगंड योग बनेगा जो सभी रोगों का विनाश करने वाला माना जाता है, अत: नवरात्रि की सप्तमी को सुकर्मा योग बन रहा है जिसकी साधना से जीवन में पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि का लाभ होता है.

इसके बाद अष्टमी के दिन घृति योग की प्राति हो सकती है जो अर्थिक प्रगति के योग बनाती है.

अंतत: नवमी के दिन महान योग शूल योग बन सकता है जिसके पूजन से शत्रु शमन तथा बाधाओं का निवारण होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष जो भी जातक नवरात्रि के सभी नौ दिनों में साधना करेगा, उसे जीवन में कोई हानि नहीं होगी.

तो आप भी इस सुंदर संयोग में माता की उपासना कर के नवरात्री का आनंद उठाये. आप सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं.

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago