ENG | HINDI

दार्जिलिंग की इन खूबियों के बारे में जानकर आप यहां छुट्टियां बिताने का प्लान फौरन बना लेंगे !

दार्जिलिंग की खूबियाँ

5 – तिब्बतियन रिफ्यूजी कैंप

तिब्बतियन रिफ्यूजी कैंप की स्थापना 1959 ई. में की गई थी. इससे एक साल पहले 1958 ईं में दलाई लामा ने भारत से शरण मांगा था. इसी कैंप में 13वें दलाई लामा (वर्तमान में 14वें दलाई लामा) ने 1910 से 1912 तक अपना निर्वासन का समय व्यतीत किया था.

आज यह रिफ्यूजी कैंप 650 तिब्‍बतियन परिवारों का आश्रय स्‍थल है. ये तिब्‍बतियन लोग यहां विभिन्‍न प्रकार के सामान बेचते हैं.

refugee-handicraft

1 2 3 4 5 6 7 8