ENG | HINDI

दार्जिलिंग की इन खूबियों के बारे में जानकर आप यहां छुट्टियां बिताने का प्लान फौरन बना लेंगे !

दार्जिलिंग की खूबियाँ

2- टॉय ट्रेन

दार्जिलिंग का हिमालयन टॉय ट्रेन पर्यटकों के आकर्षण का एक बड़ा केंद्र माना जाता है. इस अनोखे ट्रेन का निर्माण 19वीं शताब्‍दी के उतरार्द्ध में हुआ था. 70 किलोमीटर लंबा यह हिमालय रेलवे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहरों की सूचि में शामिल है.

छोटी लाइन की पटरियों पर यह दार्जिलिंग से न्यूजलपाईगुड़ी तक का सफर कराती है. टाइगर हिल का मुख्य आनंद टॉयट्रेन पर चढ़ाई करने में है. आपको हर सुबह इस पर चढ़ाई करते हुए ढेरों लोग मिल जाएंगे. इस ट्रेन से सफर करते हुए आप इसके चारों ओर के प्राकृतिक नजारों का लुफ्त ले सकते हैं.

toytrain

1 2 3 4 5 6 7 8