Categories: विशेष

लोकप्रियता के लिए असल जिंदगी में स्टंटबाज़ी

अक्सर फिल्मो में हम स्टंट देखते है.

यह जोखिम भरा काम बड़ी ही सतर्कता से पूरी टीम की मदद से किया जाता है. फिल्मो में ये स्टंट इस लिए दिखाए जाते है ताकि प्रेक्षकों का अधिक मनोरंजन हो और फिल्म के हिट होने से  मुनाफा बढ़ सके.

किंतु असल जिंदगी में कोई अगर ऐसी स्टंट बाजी करने पर उतारू रहे तो इसे क्या कहेंगे?

काम अच्छे भी होते है और बुरे भी होते है. मगर जो काम से जिंदगी बर्वाद हो, सिर्फ प्रसिद्धि  के लिए ऐसा काम करना तो समझो जिंदगी बर्बाद.

जीवन में सभी करते है स्टंट

जी हा, अपने जीवन में सभी लोग कई बार स्टंट करते है. कोई नौकरी छोड़ व्यावसाय में कूद जाते है. तो कोई अपने सपनो को साकार करने के लिए घरबार छोड़ छाड़ के अकेले निकल पड़ते है.

मगर जो इच्छा है, वो सहज प्राप्त नहीं होती है. उसके लिए काफी चप्पले घिसनी पड़ती है. कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. आखिरी उम्मीद तक जंग ख़तम नहीं होती और फिर भी पूरी इमानदारी के साथ वही पहला हौसला कायम रखना पड़ता है. तब जाके उस स्टंट में कोई कामयाब हो पता है.

अभी कौन कर रहा है स्टंट?

जैसा हमने कहा कि कुछ स्टंट बुरे होते है, जैसे अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसी बात हो.

ठीक इसी तरह एक युवती अपने जीवन को बर्बाद करने पर तुली है. 2014 में चलती ट्रेन में सलेम के साथ कौसर का निकाह होने की खबर अखबारों की सुर्खियां बनी युवती फिर एक बार छा गई है. सैयद बहार सामी कैसर उर्फ हिना (२५) ने मुंबई के टाडा कोर्ट में पत्र देकर अबु सलेम से रजिस्टर्ड शादी करने की मांग की है. युवती ने चेतावनी दी है कि अगर उसे यह अनुमति नहीं मिली तो वह खुद को खत्म कर लेगी.

कौन है ये युवती?

पिछले साल कुख्यात गैंगस्टर और जेल में बंद अबू सलेम के साथ निकाह किए जाने के बाद से चर्चा में आई थी. जिस लड़की की तस्वीरे मिडीया ने उछाले थे, ये वही लड़की कौसर है. अब वो अबू सालेम से रजिस्टर्ड शादी करना चाहती है. ये कौसर का स्टंट है

दरसल 15 जून को टाडा कोर्ट में दिए छह पेज के पत्र में कौसर ने बताया कि 2014 में लखनऊ की ट्रेन में अबु सलेम के साथ उसके निकाह की खबर फैलने के बाद से उसका जीना बद्दतर हो गया है. कॉमर्स ग्रेजुएट कौसर के मुताबिक़ लोग उसे बहुत ताने मारते है और पुलिस पूछताछ के लिए उसके रिश्तेदारों को तंग करते रहती है. ऐसे में उससे कोई शादी नहीं करना चाहता, यही वजह है उसे अबू सलेम से शादी करनी है.

लाचारी को स्टंट का नाम क्यों ?

कौसर का आरोप है कि सलेम के साथ उसकी फोटो फर्जी बनाई गई थी. जब कौसर इस बात को जानती है कि किसी ने उसे फसाया था. बावजूद इसके वह फिर उस अंधेरे कुए में डूबनें का मन बना चुकी है.

मुंबई जैसे शहर में अनपढ़ लोग भी इज्जत से कमा रहे है. अपने परिवार को बढ़ा रहे है. और दूसरी तरफ एक युवती जो ग्रेजुएट होने के बावजूद कहती है कि उसका जीना हराम हो गया है कोई उससे शादी नहीं कर रहा तो यह प्रसिद्धि के लिए किया एक स्टंट ही कहलाता है.

अब देखना ये है की सरकार और न्यायलय इस मामले में क्या कदम उठाती है?

देश को क्या उदाहरण देना चाहती!

कौसर की न्यायालय को दी चेतावनी का पालन करती है या न्यायलय अपना असली रूप इस स्टंटबाज़ लड़की को दिखाएगा?

भारत जैसे देश में कुछ भी हो सकता है और इसे देखते रहने में ही जनता का मनोरंजन होता रहेगा.

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago