ENG | HINDI

दोस्तों को उधार देकर पक गए भैया? इन 7 तरीकों से फुकरे दोस्तों से निजात पाओ!

पैसों की ज़रुरत सभी को कभी ना कभी पड़ ही जाती है!

और फिर दोस्त-यार अपनों से पैसे नहीं माँगेंगे तो किस से माँगेंगे?

लेकिन मुसीबत उन फुकरे दोस्तों से होती है जो बात-बात पर उधार माँगते हैं और फिर लौटाने का नाम ही नहीं लेते!

कैसे निपटेंगे इनसे? दोस्तों को उधार दिया पैसा वसूल कैसे करें ?

आईये बताऊँ ऐसे 7 तरीके जिन से आप इन उधारियों से निजात पा सकते हैं:

1) “नाकहिये, कहानी मत सुनाईये

हम में से ज़्यादातर लोगों को “ना” कहने में दिक़्क़त आती है तो हम साथ में सफ़ाई भी देने बैठ जाते हैं! ये बड़ी-बड़ी गोल-गोल कहानियाँ सुनाते हैं कि हम क्यों उधार नहीं दे पाएँगे| बेहतर है “ना” कहिये और बस, इसके आगे सफ़ाई देने की कोई ज़रुरत नहीं है! आप उधार देने से मना कर रहे हैं, आपने उनका उधार चुकाना नहीं है!

nakahiye

1 2 3 4 5 6 7