ENG | HINDI

आपको नहीं पता होगा सबसे पहले 100वां टेस्ट और वनडे मैच खेलने वाले का नाम

100वां टेस्ट और वनडे मैच

100वां टेस्ट और वनडे मैच – आपको यह मालूम होगा कि क्रिकेट में सबसे पहले छक्का किसने लगाया था।

आपको यह भी मालूम होगा कि धोनी ने पहली पारी कब खेली थी, इंडिया ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कप कब जीता था आदि। अधिकतर क्रिकेटप्रेमी क्रिकेट से जुड़ी सारी जनरल नॉलेज जुटा लेते हैं। लेकिन इस जनरल नॉलेज में एक नॉलेज कम रह जाती है। क्योंकि किसी को भी यह नहीं मालूम होता कि दुनिया का सबसे पहला 100वां टेस्ट और वनडे मैच खेलने वाला कौन है।

इस बात पर हम शर्त लगा सकते हैं कि आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं मालूम होगा। क्योंकि जितने लोगों से भी हमने यह सवाल पूछा, उतने तरह के लोगों ने जवाब दिए। कोई ब्रैडमेन का नाम ले रहा था तो कोई धोनी का।

लेकिन सही जवाब के आसपास कोई भी नहीं पहुंच पा रहा था। अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं मालूम है तो यह आर्टिकल पढ़े और अपनी क्रिकेट की नॉलेज को और अधिक स्ट्रॉन्ग बनाएं।

100वां टेस्ट और वनडे मैच –

१ – शोएब मलिक ने खेला 100वां टी-20 मुकाबला

100वां टेस्ट और वनडे मैच

हाल ही में जिम्बाब्वे में खेली गई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने करियर का 100वां टी-20 मुकाबला खेला। ऐसा करने के साथ हीवे दुनिया के पहले 100वां टी-20 मुकाबला खेलने वाले क्रिकेटर बन गए और उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। यह पहला अंतर्राष्ट्रीय 100वां टी-20 मैच था।

लेकिन पूरी दुनिया में पहला 100वां टी-20 मुकाबला खेलने वाले शोएब मलिक के लिए यह मैच यादगार नहीं बन पाया। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 116 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरॉन फिंच की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 10.5 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

२ – एलन बॉर्डर ने खेला था वनडे में 100वां मैच

100वां टेस्ट और वनडे मैच

मलिक ने सबसे पहले 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का कारनामा अंजाम दिया। वहीं वनडे में 100वां मैच सबसे पहले खेलने का गौरव प्राप्त हुआ था ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व और दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर को जिनकी गिनती ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर में होती है। एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1979 से 1994 तक वनडे क्रिकेट खेला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 13 जनवरी 1979 को पहला वनडे मैच खेला था जबकि 8 अप्रैल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार वनडे क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे थे।

३ – कोलिन काउड्रे ने खेला था सबसे पहले 100 टेस्ट मैच

100वां टेस्ट और वनडे मैच

इसी तरह से दुनिया में सबसे पहले 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के कोलिन काउड्रे थे। इन का पूरा नाम माइकल कॉलिन काउड्रे है जो बंगलोर में पैदा हुए थे। लेकिन ये एक अंक्रेज क्रिकेटर थे जिन्होंने 1954 से 1975 तक इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिये खेला। कोलिन काउड्रे ने कुल 114 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 44 की औसत से 7624 रन बनाए थे। उन्होंने 26 नवंबर 1954 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था जबकि 8 फरवरी 1975 को इसी देश के खिलाफ आखिरी मुकाबला भी खेला। इन्होंने प्रथम श्रेणी में 100 शतक से ज्यादा लगाए।

100वां टेस्ट और वनडे मैच – तो यह थी क्रिकेट जगत की रेयरेस्ट ऑफ द रेयर नॉलेज जो शायद ही किसी को मालूम होती है। इसलिए आज आप इसे पढ़कर क्रिकेट के पंडित बन सकते हैं।