ENG | HINDI

बजरंग बलि के इन 10 मंदिरों को कभी अनदेखा ना करें !

Hindu-God-Panchmukhi-Hanuman

6.  श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर, (सारंगपुर, गुजरात)

मंदिर में हनुमान जी की शिला मूर्ति की प्रतिष्ठा 1905 में की गयी थी. जब मंदिर में प्रतिमा रखी गयी थी जब कहा जाता है कि कुछ ही वक़्त बाद प्रतिमा जोर-जोर से हिलने लगी थी. इसे भक्त लोग प्रतिमा में साक्षात हनुमान जी का प्रवेश मानते हैं. इस मंदिर को कष्टभंजन हनुमान मंदिर कहा जाता है क्योंकि मंदिर में जो भी व्यक्ति अपने गम और दर्द लेकर आता है, हनुमान जी उनका निवारण जल्द से जल्द कर देते हैं.

kashtbhanjan-hanuman-sarangpur

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Categories:
विशेष