ENG | HINDI

बजरंग बलि के इन 10 मंदिरों को कभी अनदेखा ना करें !

Hindu-God-Panchmukhi-Hanuman

भगवान हनुमान जी को यह वरदान प्राप्त है कि जबतक धरती पर जीवन चलता रहेगा तब तक बजरंग बलि जी पृथ्वी पर साक्षात यहाँ विराजमान रहेंगे.

आप अगर हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान जी के दर्शनों के लिए किसी मंदिर की खोज में हैं तो आइये हम आपको बताते हैं हनुमान जी के इन 10 मंदिरों के बारे में जहाँ आप कर सकते हैं बजरंग बलि जी के साक्षात् दर्शन –

1.  हनुमान मंदिर, लेटी प्रतिमा वाले  (इलाहाबाद)

यहाँ बजरंग बलि जी आराम करने की अवस्था में लेटे हुए हैं. भारत का यह इकलौता मंदिर है जहाँ हनुमान की प्रतिमा लेटी हुई है. अगर आप कभी संगम करने जाते हैं और इस मंदिर में नहीं जाते हैं तो आपका संगम पूरा नहीं माना जायेगा.

कहा जाता है कि जब लंका से हनुमान जी लौटे थे तो अपार कष्ट से पीड़ित होकर मरणा सन्न अवस्था मे पहुँच गए थे. तब माँ जानकी ने अपने सिंदूर से इनको आशीर्वाद दिया और चिरायु का वरदान से इनकी शक्तियों को पहले से और भी ज्यादा कर दिया. औरंगजेब के 100 सैनिकों ने जब इस प्रतिमा को हटाने का प्रयत्न किया था तब कई दिनों के प्रयास के बाद भी प्रतिमा इन सैनिकों से टस से मस नहीं हो पायी थी.

hanuman-lete-pratima

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Categories:
विशेष