ENG | HINDI

आप अपनी माँ के पेट में किस तरह से बड़े होते है ! देखिये तस्वीरों में !

गर्भावस्था में बच्चे का विकास

5- पांचवां महीना

गर्भावस्था के पांचवे महीने में शिशु कुछ समय के लिए गतिशील रहता है तो कुछ समय के लिए शांत भी रहता है. एक सफेद चिकना स्त्राव शिशु की त्वचा की एम्नीओटिक पानी से रक्षा करता है.

शिशु की त्वचा का रंग लाल और ज्यादा वसायुक्त बनती है. इसके साथ ही उसकी त्वचा पर झुर्रियां पर जाती हैं. इस महीने शिशु की लंबाई 25 से 30 सेमी और वजन करीब 200 से 450 ग्राम होता है.

month5

1 2 3 4 5 6 7 8 9