ENG | HINDI

आप अपनी माँ के पेट में किस तरह से बड़े होते है ! देखिये तस्वीरों में !

गर्भावस्था में बच्चे का विकास

गर्भावस्था में बच्चे का विकास – ये कहा जाता है कि जब एक औरत मां बनती है तो उसके बच्चे के साथ ही उसका भी दोबारा जन्म होता है…  क्योंकि मां बनना हर औरत के लिए दुनिया का सबसे सुखद अहसास होता है.

एक औरत के मां बनने की खुशी सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होती है बल्कि ये उस बच्चे के पिता के लिए जीवन का सबसे आनंददायक लम्हा होता है.

एक सवाल शायद हर किसी के मन में कभी-न-कभी उठता ही होगा कि आखिर गर्भावस्था के दौरान एक मां के गर्भ में नौ महीने तक शिशु का विकास कैसे होता है और किस महीने में बच्चे का कितना विकास होता है.

अब आप इन तस्वीरों के ज़रिये जान सकते है कि गर्भावस्था में बच्चे का विकास कैसे होता है और उसे समझ भी सकते है.

गर्भावस्था में बच्चे का विकास कैसे होता है –

1- पहला महीना

गर्भावस्था के दौरान गर्भवती स्त्री के हार्मोंस में तेजी से बदलाव आता है. प्रत्येक महीने में ये बदलाव और भी अधिक तेज हो जाते है. एक महीने के गर्भ में भी बच्चे के विकास को देखा जा सकता है.

गर्भावस्था के पहले महीने में शिशु एक पानी भरी थैली में होता है जिसकी लंबाई सिर्फ 0.6 सेमी. होती है. पहले महीने से शिशु का वजन और लंबाई बढ़ने लगता है.

month1

1 2 3 4 5 6 7 8 9