क्रिकेट

अब टीम इंडिया से बाहर होने वाले हैं ये फ्लॉप क्रिकेट स्टार्स

फ्लॉप क्रिकेट स्टार्स – साल 2015 में लगातार हार का सामना करने के बाद लगता है कि अब टीम इंडिया में से कई बड़े नामों को हटाने की बारी आ गई है. इंडियन क्रिकेट टीम का हारने का ये सिलसिला शुरू हुआ था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान और तब से लेकर आज तक ये सिलसिला जारी है.

आपको बता देंकि टीम इंडिया की इतनी बुरी हालत हो चुकी है कि हमसे विश्व में 7वें स्थान पर आने वाली टीम बांग्लादेश ने भी हमको इस सीरीज़ में मात दे दी है. अब समय आ गया है जब चयनकर्ताओं को टीम से लगातार बुरा प्रदर्शन करने वाले कई बड़े खिलाडियों को निकाल दिया जाए.

तो आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो फ्लॉप क्रिकेट स्टार्स जो बिना प्रदर्शन के टीम में जमे हुए हैं और जिन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाने का फैसला लिया जा रहा है –

फ्लॉप क्रिकेट स्टार्स –

१ – सुरेश रैना

लंबे समय तक रैना टीम इंडिया की जान बने हुए थे लेकिन काफी समय से उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं दिख पा रही है और इस समय वो टीम इंडिया में केवल धोनी के खास होने के चलते हैं. लेकिन अब समय आ गया है की सुरेश रैना को हटा कर 5वे नंबर पर किसी स्ट्रोक प्लेयर को ले लिया जाए. ताकि स्लॉग ओवर में तेजी से रन बनाए जा सकें और वैसे भी रैना के लिए शॉर्ट पिच गेंदे एक बेहद बड़ी मुश्किल बनी हुई हैं जिससे उभरने के लिए उन्हें काफी लम्बा समय दिया जा चुका है.

२ – मोहित शर्मा

मोहित शर्मा भी धोनी के कारण ही लम्बे समय से टीम इंडिया में बने हुए हैं. पिछले 10 मैचों में मोहित केवल 3 ही विकेट ले पाए हैं वो भी जिंबाब्वे जैसी टीम के खिलाफ़. इसी बीच उनकी गेंदों पर भी कई रन भी बने.

३ – अक्षर पटेल

अक्षर को टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर के रूप में लिया गया था. लेकिन अक्षर ने बैटिंग और बॉलिंग दोनो में ही अपने शुरूआती दिनो में निराशाजनक परफॉर्म किया. अक्षर ने अबतक कुल 22 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनका कुल रन केवल 91 रहे और उनका बेस्ट स्कोर मात्र 17 रन रहा.

४ – भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने स्विंग बॉलिंग में एक समय पर जैसे महारत हासिल कर रखी हो लेकिन चोट के लगने के बाद वापसी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उनकी स्विंग बॉलिंग तो जैसे नदारद ही हो गई हो. हालांकि वे अभी भी विकेट लेने में सक्षम हैं लेकिन कई रन लुटा देने के बाद जिसका अंत में कोई मतलब नहीं रह जाता. हमे टीम में कम रन देकर विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजो की जरूरत है.

आपको बता देंकि इन खिलाडियों की जगह लेने के लिए कई नए खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन नेशनल लेवल पर बेहद अच्छा प्रदर्शन देने के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.

इनमें शामिल नाम हैं मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, संजू सैमसन और गुरकीरत सिन्ह जिन्हें इतना अच्छा प्रदर्शन देने के बाद भी सीनियर टीम का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. आपको बता दें कि इसे पहले भी टीम इंडिया से कई बड़े खिलाडियो को बेकार प्रदर्शन के कारण बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है जिसने युवराज सिन्ह, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े खिलाडी शामिल थे लेकिन इसमें धोनी का हाथ माना जाता रहा है. लेकिन अब समय आ गया है कि धोनी से जुडे संबंधों को भुला कर चयनकर्ताओं को अब खुद नए खिलाडियों को चुनने का समय आ गया है.

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago