विशेष

दंगल गर्ल ने क्यों मांगी खुले तौर पर माफ़ी !

‘यह एक खुला माफीनामा है।‘

ऐसा बात ‘दंगल’ में अपने अभिनय का ‘दंगल’ करने वाली जायरा वसीम ने लिखा है।

जायरा वसीम वो 16 साल की अभिनेत्री है जिसने दंगल में भारतीय कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट का किशोरावस्था का किरदार निभाया था।

जायरा वसीम कश्मीर की रहने वाली है। दंगल के बाद वो कई बार सुर्खियों में रही है। अभी हाल में ही कश्मीर बोर्ड की दसवी की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद  टीवी चैनलों की हेडलाइन बनीं। जायरा का 92 प्रतिशत अंक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कश्मीर में जो माहौल है उस माहौल में रहने के बाद इतने अंक प्राप्त करना गीता फोगाट के कुश्ती में किए गए मेहनत से कम नहीं है।

इतनी मेहनती और तेजतर्रार लड़की को खुले तौर पर मांफी इसलिए माननी पड़ी क्योंकि उसने कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुलाकात की।

अपने ही राज्य के मुख्यमंत्री से मिलना दंगल गर्ल जायरा वसीम को भी इतना डरा देगा उसने खुद भी नहीं सोचा होगा। बाद में जायरा वसीम ने वो पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हटा दिया लेकिन उसने कई सवाल खड़े कर दिये। माना जा रहा है कि कश्मीर के अलगाववादी उन्हें डरा और धमका रहे हैं। ऐसा मानने का एक कारण यह भी है कि कश्मीर में जो खराब माहौल पिछले 6 महीने से बना हुआ है, उसके लिए अलगाववादी का एक बड़ा तबका मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार मानता है।

जायरा वसीम ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक खुला माफीनामा पोस्ट किया और उसमें लिखा कि मैं उन सभी लोगों से मांफी मानती हूं जिन्हें मेरी किसी बात का बुरा लगा हो या मेरी किसी हरकत से उन्हें ठेस पहुंची हो। मैं मात्र 16 साल की एक बच्ची हूं। आप मुझे अपनी नासमझ बच्ची समझ कर मांफ कर दें। उन्होंने यह भी लिखा कि पिछले 6 महीने से यहां जो हो रहा है उसे मैं समझती हूं। मैं उस भावना का सम्मान भी करती हूं। साथ ही वसीम ने खुद को युवाओं से अपना रोल मॉडल समझने के लिए मना किया।

उनका कहना था कि ऐसा करना उन लोगों को ठेस पहुंचाना होगा जो हमारे रोल मॉडल है।

इस तरह की धमकी जायरा वसीम के लिए बहुत घातक है। जायरा जिस जगह से, जिस परिस्थितियों से आई है उसे सब के सहयोग की जरुरत है।

उसने अपने फिल्मी कैरियर की पहली सीढ़ी चढ़ी है और उसी पर उसे रोकने का प्रयास करना बहुत गलत है।

इससे न केवल जायरा के कैरियर में रुकावट आएगी बल्कि जायरा जैसा सोचने रखने वाले अन्य कश्मीरी कभी आगे बढ़ने का सोचेगें भी नहीं ।

Yasir Arfat

Share
Published by
Yasir Arfat

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago