ENG | HINDI

इस साल के सबसे बेकार फिल्म पोस्टर जिसने डुबाई फिल्म की लुटिया

बेकार फिल्म पोस्टर

बेकार फिल्म पोस्टर – किसी भी फिल्म की कामयाबी के लिए बहुत सी चीजें जिम्मेदार होती हैं।

फिल्म की स्टोरी से लेकर कालाकार की कला तक। लेकिन जब फिल्म का पहला पोस्टर रीलिज होता है तो फिल्म की कामयाबी का सबसे ज्यादा दारोमदार उस पोस्टर पर टिक जाता है। ऐसे में अगर पोस्टर बेकार हो तो समझो की फिल्म की तो लुटिया ही डूब गई।

हम आपको ऐसी ही कुछ बेकार फिल्म पोस्टर के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने जिन्होंने फिल्म की लुटिया डूबो दी है-

बेकार फिल्म पोस्टर – 

1 – थोड़ी थोड़ी सी मनमानियां-

फिल्म की कहानी भी कुछ खास नहीं थी और न ही इसका पोस्टर कुछ कमाल कर पाया। डॉयरेक्टर चाहते तो फिल्म का पोस्टर और बेहतर कर लोगों को सिनेमाघरों तक खीचनें में कामयाबी हासिल कर सकत थे।

2 – काबिल-

फिल्म काबिल का पोस्टर पहले तो बहुत बेकार रहा लेकिन बाद में कुछ और पोस्टरों की मदद से डॉयरेक्टर ने लोगों की सिनेमाघरों तक खीचने में कामयाबी हासिल की। अगर इस फिल्म में ऋतिक रौशन नहीं होते तो पहली नजर में इस पोस्टर को देखकर लोग सिनेमाहॉल तक नहीं जा पाते।

बेकार फिल्म पोस्टर

3 – एमएसजी लॉयन हार्ट-

इस पोस्टर को देखकर आप खुद समझ सकते हैं क्या बकवास है यह। इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि किसी बेकार से बैकग्राउंड पर एक अभिनेता को कास्ट्यूम पहनाकर चिपका दिया गया हो।

बेकार फिल्म पोस्टर

4 – बहन होगी तेरी-

इस फिल्म का पोस्टर फिल्म के टाईटल से मैच ही नहीं खा रहा है।

बेकार फिल्म पोस्टर

5 – काफी विद डी-

यह तो देखकर ही आपको गुस्सा आ जाएगा। इतना बेकार पोस्टर शायद ही आपने अबतक देखा होगा।

बेकार फिल्म पोस्टर

6 – बच्चे कच्चे सच्चे-

लोगों को इस फिल्म का न तो नाम समझ आया न ही पोस्टर।

बेकार फिल्म पोस्टर

7 – जीना इसी का नाम है-

फिल्म का टाईटल और पोस्टर दोनों ही अलग कहानी बयां कर रहे हैं। अब डॉयरेक्टर को सोचना चाहिए था कि जो टाईटल है उसी के अनुसार पोस्टर भी होना चाहिए।

बेकार फिल्म पोस्टर

इन फिल्मों के फ्लॉप होने में कही न कही बेकार फिल्म पोस्टर भी जिम्मेदार है। अन्य कारण भी हो सकते हैं लेकिन लोगों के सिनेमाघरों तक लाने में पोस्टर की भूमिका महत्व की है