ENG | HINDI

मिलिए दुनिया के सबसे बेरहम हत्यारों से…हत्या करना इनका पेशा नहीं शौक था!

serial-killer

आंद्रे चिकातिलो

andrei

अगर टेड को शैतान कहा जाए तो आंद्रे शैतान का भी बाप था. टेड अमेरिका में इस सदी का सबसे खतरनाक सीरियल किलर था लेकिन दुनिया का सबसे खतरनाक हैवान हत्यारा आंद्रे ही था. 1978 से 1990 के दौरान उक्रेन के इस हत्यारे ने 53 से भी ज्यादा बच्चों और औरतों का बेदर्दी से क़त्ल किया.

आंद्रे के अधिकतर शिकार सडक किनारे रहने वाले बेघर लोग होते थे. आंद्रे का हत्या करने का तरीका इतना वहशी था कि उसके शिकारों की लाश को देखना आम आदमी क्या पुलिस वालों के लिए भी देखना मुश्किल होता था. आंद्रे मरने के बाद भी तब तक लाशों को पीटता रहता था जब तक की उसके अंदर के वहशी को शांति नहीं मिलती थी. कोर्ट में जब उसे 53 हत्याओं का जिम्मेदार बताया तो उसने कहा कि उसने ५६ हत्याएं की है.

सदी के इस सबसे खतरनाक हत्यारे को कोर्ट ने मौत की सजा दी. 1994 में वैलेंटाइन्स डे के दिन आंद्रे को गोली मार कर मौत की नीद सुला दिया गया.

किसी को थप्पड़ मरने से पहले भी हम सौ बार सोचते है,एक जानवर तक का खून बहाने की हिम्मत हमसे नहीं होती. लेकिन इन हत्यारों को देखिये जिन्होंने एक नहीं बल्कि दसों खून किये और उसके बाद भी कोई शिकन नहीं आया.

इनकी शक्ल भले ही इंसान जैसी हो लेकिन थे ये सब हैवान.

1 2 3 4 5 6